ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने विराट कोहली को रूट-विलियमसन और स्मिथ से पीछे रखा, कहा- वह महान है लेकिन उसकी टीम में रोहित भी शतक बनाता है

फैब फॉर बल्लेबाजों में विराट कोहली की सबसे कम टेस्ट औसत है. उनकी टेस्ट औसत 49.15 की है. जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ इस मामले में उनसे आगे हैं. 

Profile

Shakti Shekhawat

विराट कोहली

विराट कोहली

Highlights:

एलिसा हीली ने टेस्ट आंकड़ों के चलते विराट कोहली को फैब 4 में सबसे पीछे रखा.

एलिसा हीली ने कहा कि कोहली महान बल्लेबाज हैं लेकिन टेस्ट के आंकड़े कमजोर हैं.

आधुनिक क्रिकेट के चार सबसे बड़े बल्लेबाजों विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट में से कौन बेस्ट है, इस पर लगातार बहस होती है. इंग्लैंड के रूट ने हाल ही में कमाल का खेल दिखाया और शतकों की बौछार कर दी. इसके बाद फैब फोर में से कौन सबसे अच्छा बल्लेबाज है, इस पर फिर से चर्चा शुरू हो गई. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली का कहना है कि वह फैब फॉर में कोहली को सबसे पीछे रखेंगी. उन्होंने कहा कि वह नंबर एक बल्लेबाज हैं लेकिन जिस तरह के उनके आंकड़े हैं उससे वह फैब फॉर में चौथे नंबर पर रहते हैं.

 

एलिसा हीली ने LiSTNR Sport podcast पर बात करते हुए कहा, 'मैं कोहली को चौथे नंबर पर रखूंगी. लेकिन मैं उसे सब तरह से नंबर एक मानती हूं. लेकिन अगर आप आंकड़ों को देखेंगे तो कोहली चौथे नंबर पर आएंगे. मैं तुलनात्मक रूप से देख रहा हूं. मुझे लगता है कि वह कितना क्रिकेट खेलते हैं और वहां पर उनके आंकड़े देखती हूं. उनके आंकड़े जितना क्रिकेट वे खेलते हैं और जिस दबाव में रहते हैं उस पर निर्भर करते हैं.'

 

फैब फॉर बल्लेबाजों में कोहली की सबसे कम टेस्ट औसत है. उनकी टेस्ट औसत 49.15 की है. रूट, विलियमसन और स्मिथ इस मामले में उनसे आगे हैं. हालांकि कोहली के वनडे और टी20 क्रिकेट के आंकड़े जबरदस्त हैं और बाकी सबसे बहुत आगे हैं.

 

हीली ने विलियमसन को कोहली से बेहतर माना

 

हीली ने बातचीत के दौरान न्यूजीलैंड के विलिमयसन और कोहली की तुलना भी की. उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज को अपनी टीम में रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों से मदद मिलती है जबकि विलियमसन अपनी टीम को अकेले अपने कंधों पर लेकर जाते हैं. हीली ने कहा, 'विलियमसन पूरी न्यूजीलैंड टीम को लेकर चले हैं. विराट दुनिया का महानतम खिलाड़ी है. लेकिन उसके साथ बाकी भी रहते हैं. रोहित शर्मा शतक लगा सकते हैं. केएल राहुल भी ऐसा कर सकते हैं.'

 

जो रूट और विराट कोहली में से कौन बेहतर है, इस सवाल पर पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि वे विराट को ऊपर मानते हैं.

 

ये भी पढ़ें

'भारतीय क्रिकेट बहुत मजबूत है क्योंकि...', राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे देश में बदले हालात, गिनाए तीन बड़े कारण
Duleep Trophy: शुभमन गिल को बर्थडे पर चखना पड़ा हार का स्वाद, राहुल-आकाश की लड़ाई गई बेकार, पंत-मुशीर खान के दम से जीता इंडिया बी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share