दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज, इस वजह से लिया फैसला

ऑस्ट्रेलिया के महिला वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद अब एलिसा हीली ने संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने बताया कि फरवरी-मार्च में भारत के खिलाफ वह आखिरी बार खेलेंगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Australia's Kim Garth celebrates with her teammates in this frame

Australia's Kim Garth celebrates with her teammates in this frame

Story Highlights:

एलिसा हीली पिछले कुछ समय में चोटों से परेशान रही.

एलिसा हीली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी.

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. फरवरी-मार्च 2026 में भारत के खिलाफ मल्टी फॉर्मेट सीरीज उनका आखिरी अभियान होगा. इसके बाद वह खिलाड़ी के तौर पर खेल से दूर हो जाएंगी. एलिसा हीली ने यह जानकारी दी. वह अभी तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान हैं. साथ ही आठ वर्ल्ड कप जीतकर सबसे सफल क्रिकेटर्स में से एक है. एलिसा हीली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछले दो वर्ल्ड कप में निराशा मिली. 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 वनडे वर्ल्ड कप में उनके नेतृत्व में टीम सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई.

गंभीर-अगरकर युग में टीम इंडिया के 7 चौंकाने वाले सेलेक्शन, अचानक दिया गया मौका

हीली ने 2023 के दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली थी. मेग लैनिंग के संन्यास के बाद उन्हें जिम्मा मिला था. हीली भारत के खिलाफ अगले महीने से घर पर होने वाली सीरीज के दौरान टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगी. उनका कहना है कि इसके जरिए ऑस्ट्रेलिया कुछ महीनों बाद होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयार शुरू कर सकता है. हीली हालांकि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और इकलौते टेस्ट में खेलेंगी. यह टेस्ट डे नाइट का रहेगा जो पर्थ में 6 से 9 मार्च तक होगा.

एलिसा हीली ने संन्यास लेने पर क्या कहा

 

हीली ने संन्यास के बारे में विलो टॉक पॉडकास्ट पर जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ साल मानसिक रूप से काफी थका देने वाले रहे हैं. कुछ चोटों का सामना किया. मुझे कुएं में छलांग लगानी पड़ी जिसमें पानी कम होता गया. उसमें अब फिर से डाइव लगाना मुश्किल है. मुझे हमेशा से लगा कि मेरे अंदर प्रतिस्पर्धा करने का दम है और मुझे मुकाबला करना है. मैं जीतना चाहती हूं और मैं खुद को चुनौती भी देना चाहती हूं. अब मुझे लगा कि मैं थोड़ी बूढ़ी हो रही. भले ही मैंने सब कुछ न गंवा दिया हो लेकिन कुछ तो खो दिया.' 

एलिसा हीली देरी से करना चाहती थी संन्यास का ऐलान

 

हीली का कहना है कि पिछले साल वीमेंस बिग बैश लीग ने उन्हें जगाया. तब क्रिकेट खेलने का मन भी नहीं हो रहा था. इससे उन्हें काफी अचंभा हुआ. हीली ने कहा, 'मैं संन्यास का ऐलान नहीं करना चाहती थी. भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के आखिर तक रुकना चाहती थी. लेकिन मुझे टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलना और इसकी वजह से थोड़ा जल्दी बताना पड़ा. उस टूर्नामेंट तक ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं है. इसलिए फैसला किया ताकि लड़कियों को तैयारी के लिए समय मिल जाए.'

कैसा रहा एलिसा हीली का करियर

 

एलिसा हीला ने अभी तक 10 टेस्ट, 123 वनडे और 162 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में तीन अर्धशतकों से 489, वनडे में सात शतक व 18 अर्धशतक से 3563 और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक व 17 अर्धशतक से 3054 रन हैं.

हैरिस और मांधना ने RCB को दिलाई नौ विकेट से हाहाकारी जीत, वॉरियर्ज की दूसरी हार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share