हिमाचल प्रदेश के गेंदबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में कहर बरपा दिया. हिमाचल के अर्पित गुलेरिया (Arpit N Guleria) की गेंदबाजी से बल्लेबाज कांप उठे. अर्पित ने 8 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने गुजरात के खिलाफ ग्रुप डी के मुकाबले में 9 ओवर में 50 रन देकर 8 विकेट लिए. 8 में से चार विकेट तो उन्होंने महज एक ही ओवर में लिए.
ADVERTISEMENT
किसी भारतीय गेंदबाज का ये तीसरा बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड में उनसे आगे शाहबाज नदीम और राहुल सिंघवी हैं. नदीम के नाम 10 रन पर 8 विकेट और सिंघवी के नाम 15 रन पर 8 विकेट का रिकॉर्ड है. गुलेरिया लिस्ट ए क्रिकेट में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के ओवरऑल 15वें गेंदबाज हैं.
टीम को ऑलआउट किया
गुलेरिया की खौफनाक गेंदबाजी के सामने गुजरात की टीम 49 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन उर्विल पटेल ने 116 रन और प्रियांक ने 96 रन बनाए. वहीं चिराग गांधी ने 42 रन, हेत पटेल ने 35 रन बनाए. तीन बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए.
हैट्रिक से चूके गुलेरिया
गुलेरिया ने प्रियांक पांचाल, उमंग कुमार, चिराग गांधी, सौरव चौहान, क्षितिज पटेल, कप्तान चिंतन सिद्धार्थ देसाई और जयवीर परमार का शिकार किया. गुलेरिया ने चार विकेट तो 49 ओवर में लिए, मगर वो हैट्रिक लेने से चूक गए. 49वें ओवर की पहली, तीसरी, पांचवीं और आखिरी गेंद पर उन्होंने चार विकेट लिए.