'अश्विन CSK में 10 करोड़ की वैल्यू के लायक नहीं', चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ने ही अनुभवी स्पिनर को लेकर ये क्या कह दिया ?

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने अश्विन को लेकर कहा कि वो टीम में 10 करोड़ की भारी भरकम रकम की वैल्यू एड नहीं करते.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ravichandran Ashwin, MS Dhoni

अश्विन और धोनी

Story Highlights:

अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स से होंगे अलग

चेन्नई के खिलाड़ी ने अश्विन को लेकर कही बड़ी बात

आईपीएल का अगला सीजन अब सीधे साल 2026 में खेला जाना है. इसको लेकर अभी से फ्रेंचाइज टीमों के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली यानि ट्रेड डील को लेका रिपोर्ट सामने आ रही हैं. एक रिपोर्ट सामने आई कि आर. अश्विन अब चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होना चाहते हैं. जिससे साफ़ है कि वो अगले सीजन किसी और टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. ऐसे में अश्विन के फैसले पर चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने बड़ा बयान दिया और उनका मानना है कि अश्विन सही सोच रहे हैं तो टीम में 10 करोड़ की वैल्यू तो नहीं एड करते हैं.

अश्विन को लेकर बद्रीनाथ ने क्या कहा ?

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन को 9.75 करोड़ की मोटी रकम के साथ टीम में शामिल किया था. लेकिन अश्विन उम्मीद के मुताबिक़ पिछले सीजन प्रदर्शन नहीं कर सके थे और उन्होंने अब सीएसके से अलग होने का मन बना लिया है. अश्विन को लेकर सीएसके के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

मेरे हिसाब से अश्विन चेन्नई की टीम में वैल्यू एड तो करते हैं लेकिन 10 करोड़ के बराबर वाली नहीं. आईपीएल में आपको किसी भी खिलाड़ी के पैसे और उसकी वैल्यू को भी देखना चाहिए. वो भी उस लेवल पर नहीं खेल रहे हैं, जिसकी उनसे सबको उम्मीद थी. इसलिए मैं शुरुआत से कह रहा हूं कि अश्विन को रिलीज कर देना चाहिए.

संजू सैमसन का फंसा ट्रेड

अश्विन जहां चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ना चाहते हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की चेन्नई में जाने की रिपोर्ट सामने आई थी. लेकिन संजू को ट्रेड करने के बदले में जब राजस्थान ने चेन्नई से शिवम् दुबे, रवींद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों की डीमांड रखी तो फिर सीएसके ने ट्रेड करने से मना कर दिया. अब देखना होगा कि संजू सैमसन और अश्विन का क्या होता है. ये दोनों किसी और टीम में जाते हैं या पुरानी ही फ्रेंचाइज से अगला सीजन खेलते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें :- 

टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस के ओलिंपिक मेडलिस्ट पिता वेस का 80 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबा खेल जगत

बड़ी खबर: संजू सैमसन को ट्रेड करने के लिए राजस्थान रॉयल्स तैयार, बदले में रवींद्र जडेजा या फिर ऋतुराज गायकवाड़ की मांग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share