Vece Paes Died : भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी और टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस के पिता वेस ने 80 साल के उम्र में अंतिम सांस ली. पेस के पिता वेस ने साल 1972 में जर्मनी के म्यूनिख में होने वाले ओलिंपिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम से खेलते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया था. वह हॉकी टीम के मिडफील्डर थे. इन दिनों वेस पार्किंसन की बीमे से जूझ रहे थे और कोलकाता के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया.
पिता-पुत्र के नाम ओलिंपिक मेडल
लिएंडर पेस के पिता वेस ने पूर्व भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी और बंगाली कवि माइकल मधुसूदन दत्त की परपोती जेनिफर डटन से शादी की थी. उनके बेटे लिएंडर पेस भी टेनिस के जाने माने भारतीय खिलाड़ी हैं. पेस ने भी 1996 ओलिंपिक गेम्स में टेनिस की सिंगल्स स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया था. इतनी ही नहीं पेस और उनके पिता के ये एक मात्र भारतीय जोड़ी है, जिसके नाम ओलिंपिक मेडल्स हैं.
ये भी पढ़ें :-