टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस के ओलिंपिक मेडलिस्ट पिता वेस का 80 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबा खेल जगत

टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस के ओलिंपिक मेडलिस्ट पिता वेस का 80 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबा खेल जगत
लिएंडर पेस और उनके पिता वेस पेस

Story Highlights:

Vece Paes Died : लिएंडर पेस के पिता का निधन

Vece Paes Died : वेस ने हॉकी में दिलाया था मेडल

Vece Paes Died : भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी और टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस के पिता वेस ने 80 साल के उम्र में अंतिम सांस ली. पेस के पिता वेस ने साल 1972 में जर्मनी के म्यूनिख में होने वाले ओलिंपिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम से खेलते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया था. वह हॉकी टीम के मिडफील्डर थे. इन दिनों वेस पार्किंसन की बीमे से जूझ रहे थे और कोलकाता के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया.

पिता-पुत्र के नाम ओलिंपिक मेडल

लिएंडर पेस के पिता वेस ने पूर्व भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी और बंगाली कवि माइकल मधुसूदन दत्त की परपोती जेनिफर डटन से शादी की थी. उनके बेटे लिएंडर पेस भी टेनिस के जाने माने भारतीय खिलाड़ी हैं. पेस ने भी 1996 ओलिंपिक गेम्स में टेनिस की सिंगल्स स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया था. इतनी ही नहीं पेस और उनके पिता के ये एक मात्र भारतीय जोड़ी है, जिसके नाम ओलिंपिक मेडल्स हैं.

ये भी पढ़ें :- 

'अर्जुन पढ़ नहीं रहा है, अंजलि शिकायत कर रही है', जब सचिन तेंदुलकर ने बीच फ्लाइट में सुरेश रैना को बना दिया अपना बेटा

बड़ी खबर: संजू सैमसन को ट्रेड करने के लिए राजस्थान रॉयल्स तैयार, बदले में रवींद्र जडेजा या फिर ऋतुराज गायकवाड़ की मांग