Ashwin on Pakistan Cricket : पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों कुछ भी सही नहीं चल रहा है. बाबर आजम ने जहां अचानक फिर से अपनी कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया. वहीं खिलाड़ियों को पिछले चार महीने से सैलरी तक नहीं मिली है. इन सबके बीच पाकिस्तान की टेस्ट टीम जहां इंग्लैंड के सामने सात अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. वहीं अपने घर में उनकी टीम करीब पिछले तीन साल से एक टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. इस तरह पाकिस्तान क्रिकेट के दिन प्रति दिन गिरते क्रिकेट लेवल को देखकर भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन का दर्द बाहर आया और उन्होंने पड़ोसी मुल्क के लिए अफ़सोस भी जताया है.
ADVERTISEMENT
अश्विन ने पाकिस्तान के लिए जताया अफ़सोस
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शतक जड़ने और 11 विकेट हासिल करने वाले अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान क्रिकेट और बाबर आजम की कप्तानी को लेकर कहा,
मैं सच कहूं कि पाकिस्तान क्रिकेट का जो आज हाल है और जिस फेस से वो लोग गुजर रहे हैं. उसे देखकर वाकई दुःख होता है. क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट में हमेशा से खतरनाक क्रिकेटर रहे हैं. वह सभी जब खेले तो पाकिस्तान की बहुत सॉलिड टीम रही है. एक क्रिकेटर के लिहाज से देखें तो पाकिस्तान की क्रिकेट का काफी नाम रहा है और इनके पास बहुत कमाल के क्रिकेटर रहे हैं.
अश्विन ने कप्तानी पर क्या कहा ?
अश्विन ने आगे बाबर आजम की कप्तानी को लेकर कहा,
उनके यहां पर म्यूजिकल चेयर का गेम चल रहा है. म्यूजिक बजता रहता है और लोग चेयर पकड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. 2023 वर्ल्ड कप में वह हार गए तो बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद शाहीन को कप्तान बनाया और फिर बाबर को कप्तान बना दिया. शान मसूद को टेस्ट कप्तान बनाया. अब हाल देखो कि अपने घर में पाकिस्तान ने टेस्ट मैच ही नहीं जीता है, करीब 1000 दिन या फिर पिछले तीन साल से वह एक जीत नहीं दर्ज कर सके हैं.
इंग्लैंड से घर में होगी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें तो हाल ही में उनको बांग्लादेश ने उनके घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मैच में बुरी तरह हराया था. इस तरह पहली बार पाकिस्तान को बांग्लादेश के सामने घर में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी. जबकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को अमेरिका से हारकर शर्मसार होना पड़ा था. अब तमाम असफलताओं के बीच पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के सामने घर में जीत दर्ज करके फैंस को ख़ुशी देना चाहेगी.