Exclusive: एशिया कप 2025 का शेड्यूल आया सामने, एक ग्रुप में भारत और पाकिस्‍तान, इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मैच

Asia cup 2025 schedule : भारत, पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान, हॉन्‍ग कॉन्‍ग, यूएई, ओमान, श्रीलंका, बांग्‍लादेश समेत कुल आठ टीमें इस टूर्नामेंट में मैदान पर उतरेगी.

Profile

Nitin Srivastava

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशिया कप 2023 की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया

Story Highlights:

एशिया कप 9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा.

भारतीय टीम 10 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेगी.

एशिया कप 2025 का शेड्यूल सामने आ गया है. 9 से 28 सितंबर 2025 के बीच यूएई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच अफगानिस्‍तान और हॉन्‍ग कॉन्‍ग के बीच खेला जाएगा. भारत, पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान, हॉन्‍ग कॉन्‍ग, यूएई, ओमान, श्रीलंका, बांग्‍लादेश समेत कुल आठ टीमें इस टूर्नामेंट में मैदान पर उतरेगी. चार चार टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है.

9 सितंबर से 19 सितंबर तक ग्रुप स्‍टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 20 से 26 सितंबर के बीच सुपर चार के मैच खेले जएंगे. 28 सितंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

एशिया कप के दो ग्रुप- 

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्‍तान, यूएई और ओमान

ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान, हॉन्‍ग कॉन्‍ग

भारत और पाकिस्‍तान का मुकाबला

भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाईवोल्‍टेज मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी.

शेड्यूल

तारीख  मैच 
9 सितंबर अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग
10 सितंबर भारत बनाम यूएई
11 सितंबर बांग्लादेश बनाम हॉन्ग कॉन्ग
12 सितंबर  पाकिस्तान बनाम ओमान
13 सितंबर   बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर भारत बनाम पाकिस्तान
15 सितंबर  श्रीलंका बनाम हॉन्ग कॉन्ग
16 सितंबर बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
17 सितंबर पाकिस्तान बनाम यूएई
18 सितंबर श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
19 सितंबर   भारत बनाम ओमान
20 सितंबर ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
21 सितंबर  ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2
22 सितंबर रेस्‍ट डे
23 सितंबर  ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 1
24 सितंबर  ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
25 सितंबर ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
26 सितंबर ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 1
28 सितंबर  फाइनल

 

सुपर चार में शुरुआती दो मैचों में दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 22 सितंबर को रेस्‍ट डे होगा और इसके बाद ग्रुप एक की टॉप दोनों टीमें ग्रुप बी की टॉप दोनों टीमों से टकराएगी. सुपर चार में टॉप दो पर रहने वाली टीम के बीच 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share