एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का कैसा है माहौल? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा - मैं इन लड़कों को...

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का आगाज नौ सितंबर से होना है और इससे पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

suryakumar yadav

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव.

Story Highlights:

एशिया कप 2025 का शानदार आगाज

सूर्यकुमार यादव ने बताया ड्रेसिंग रूम का हाल

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. भारत के लिए संजू सैमसन जहां शानदार टच में नजर आए तो जितेश शर्मा ने भी विकेटकीपिंग का अभ्यास किया. इसके अलावा शिवम दुबे भी गेंदबाजी करते नजर आए तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी नेट्स में पसीना बहाया. वही एक साल बाद टी20 टीम इंडिया में वापसी करने वाले शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह भी बढ़िया टच में नजर आ रहे हैं. ऐसे में एशिया कप 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुलकर बताया.

सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा ?

दरअसल, टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन का बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया. जिसमें सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम को लेकर कहा,

इन लड़कों के अंदर अविश्वसनीय स्किल सेट है और इस तरह का टैलेंटड ग्रुप होना वाकई कमाल है. मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान होती है और इन सबको मैदान पर देखता हूं तो मजा आ जाता है. क्योंकि जिस तरह से ये सभी अपनी बॉडी को लाइन में रखते हैं, मैं उनसे यही चाहता हूं. इन सभी खिलाड़ियों को मैदान में रहना काफी पसंद है.

बुमराह की एक साल बाद वापसी

वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलने के बाद बुमराह ने टी20 टीम में वापसी करते हुए कहा,

लंबे समय के बाद इस सेटअप में आकर अच्छा लग रहा है. तीन सप्ताह का समय शानदार रहा और घर पर टाइम बिताने से बढ़िया मौक़ा मिला.

भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच

एशिया कप 2025 की बात करें तो इसका आगाज नौ सितंबर से यूएई की सरजमीं पर होने जा रहा है. जिसमें भारत और पाकिस्तान सहित कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं. टीम इंडिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान में उतरेगी. साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब पिछली बार जीता था और भारत अभी तक इसे सबसे अधिक आठ बार अपने नाम कर चुका है. जिसके चलते अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार और कुल नौंवीं बार इस टाइटल पर कब्जा जमाना चाहेगी. भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई और इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से है.

ये भी पढ़ें :- 

Duleep Trophy: रजत पाटीदार की टीम की बैटिंग ने वेस्ट जोन के छक्के छुड़ाए, 5 बल्लेबाजों ने ठोकी फिफ्टी, शार्दुल समेत 8 बॉलर्स रहे नाकाम

Asia Cup Schedule: एशिया कप तीसरी बार टी20 फॉर्मेट में होगा, जानिए पूरा शेड्यूल, फॉर्मेट और ग्रुप की डिटेल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share