वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप राइजिंग राइजिंग सुपरस्टार्स में बल्ले से बवाल काट दिया है. इस बैटर ने सिर्फ 32 गेंदों पर शतक ठोक दिया है. वैभव ने यूएई के खिलाफ ये कमाल किया. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने 10 चौके और 9 छक्के लगाए और सिर्फ 32 गेंदों पर शतक ठोक दिया. वैभव वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल डेब्यू के दौरान सबसे तेज आईपीएल शतक ठोका था और अब इस बैटर ने इंडिया ए के लिए सिर्फ 32 गेंदों पर 100 रन ठोक दिए हैं.
ADVERTISEMENT
32 गेंदों पर तूफानी शतक, वैभव सूर्यवंशी का बल्ले से फिर बवंडर
32 गेंदों में 100 रन
टूर्नामेंट के पहले मैच में ही वैभव ने ये कमाल किया. हालांकि ये बैटर 42 गेंदों पर 144 रन की पारी खेल आउट हो गया. वैभव ने 342. 85 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की जिसमें उन्होंने कुल 15 छक्के और 11 चौके लगाए. वैभव जिस तरह से खेल रहे थे उससे लग रहा था कि वो दोहरा शतक ठोक सकते हैं. वैभव किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ रहे थे और हर गेंद पर अटैक कर रहे थे.
भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बैटर्स
बता दें कि भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बैटर्स में उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है. दोनों ने 28 गेंदों पर शतक ठोका है. सूर्यवंशी ने इससे पहले आईपीएल में मात्र 14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला सीजन खेलते हुए 35 गेंदों पर इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक ठोका था. क्रिस गेल अभी भी टूर्नामेंट में 30 गेंदों पर सबसे तेज शतक ठोकने वाले बैटर हैं.
सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले भारतीय
28 गेंदें: उर्विल पटेल - गुजरात बनाम त्रिपुरा (2024)
28 गेंदें: अभिषेक शर्मा - पंजाब बनाम मेघालय (2024)
32 गेंदें: ऋषभ पंत - दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश (2018)
32 गेंदें: वैभव सूर्यवंशी - भारत ए बनाम यूएई (2025)
IND vs SA: साउथ अफ्रीका को 159 पर ढेर करने के बाद भारत की सतर्क शुरुआत, जायसवाल
ADVERTISEMENT










