IND vs AUS: विकेटों की झड़ी लगाने वाले की टीम इंडिया में अनदेखी, दलीप-रणजी ट्रॉफी सब जगह धमाल फिर भी सेलेक्शन नहीं

IND vs AUS: इंडिया ए क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ए के साथ अनाधिकारिक टेस्ट और वनडे की सीरीज खेलनी है और इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

auqib nabi

Story Highlights:

आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में 4 गेंद में 4 विकेट समेत कुल पांच शिकार किए थे.

आकिब नबी रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सर्वाधिक विकेट वाले पेसर थे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक और तीन वनडे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. इन दोनों ही सीरीज की टीम इंडिया से एक ऐसा नाम गायब था जिसने हालिया समय में लगातार कमाल किया है. जम्मू कश्मीर के गेंदबाज आकिब नबी को न तो सफेद गेंद और न ही लाल गेंद क्रिकेट के लिए इंडिया ए स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. उनसे भी कमजोर प्रदर्शन करने वालों चुना गया है. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 19 सितंबर से सीरीज शुरू होगी.

IND vs PAK: भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ, रोने लगे शोएब अख्तर, टीवी पर दुखड़ा रोया, देखिए Video

नबी पिछली रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे. उन्होंने आठ मैच में जम्मू कश्मीर के लिए 44 शिकार किए थे. उन्हें ये विकेट 13.93 की औसत और 30.47 की स्ट्राइक रेट से मिले थे. जिन भी गेंदबाजों ने 35 से ज्यादा विकेट लिए उनमें से किसी बॉलर की औसत और स्ट्राइक रेट आकिब से बेहतर नहीं है. वहीं 50 ओवर के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में इस गेंदबाज ने चार मैच में छह विकेट लिए. जम्मू कश्मीर की तरफ से दूसरे सर्वाधिक. टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए सात मैच में आठ शिकार किए थे.

हाल ही में वे नॉर्थ जोन की तरफ से दलीप ट्रॉफी में खेले थे. यहां पर ईस्ट जोन के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. इस दौरान चार विकेट तो चार गेंद में चटका लिए थे. मगर यह प्रदर्शन भी सेलेक्टर्स का ध्यान नहीं खींच पाया.

आकिब ने मुंबई के बड़े बल्लेबाजों का किया था शिकार

 

आकिब के प्रदर्शन ने जम्मू कश्मीर को रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में मदद की थी. जब इस टीम ने मुंबई को मात दी थी तब उन्होंने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर जैसे बड़े नामों को आउट किया था. उन्होंने दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद कहा था कि वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं.

आकिब नबी का सपना- भारत के लिए टेस्ट खेलना

 

आकिब ने करियर की शुरुआत में संघर्षों का किनारे करते हुए कहा था, 'जब आपका गोल भारत के लिए खेलना हो तो ये सब मतलब नहीं करता. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके सीमित संसाधन हैं. आपको उनके साथ खेलना होता है. आप बहाने नहीं बना सकते हैं. अगर देश के लिए खेलना है तो फिर सुधार करते रहना है. और वही मेरा लक्ष्य है... भारत की टेस्ट जर्सी पहनना.'

IND vs PAK: गौतम गंभीर ने पाकिस्तान को हराने के बाद आलोचकों पर साधा निशाना, बोले- कुछ लोगों को शायद...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share