IND vs PAK: भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ, रोने लगे शोएब अख्तर, टीवी पर दुखड़ा रोया, देखिए Video

IND vs PAK: भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ, रोने लगे शोएब अख्तर, टीवी पर दुखड़ा रोया, देखिए Video
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया.

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान पर जीत को पहलगाम पीड़ितों को समर्पित किया.

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जीवन में बहुत सी चीजें खेल भावना से बढ़कर होती है.

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. पहले टॉस के वक्त ऐसा हुआ और जब मैच खत्म हुआ तब भी भारतीय खिलाड़ियों ने परहेज किया. इस घटना को भारत में काफी समर्थन मिला है. वहीं पाकिस्तानी मीडिया और क्रिकेटर्स इससे चिढ़ गए. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर तो इस घटना से इतने आहत हो गए कि रोने लग गए. वे एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बैठे थे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद बताया कि पूरी टीम ने फैसला किया था कि हाथ नहीं मिलाना है. उन्होंने साफ किया कि जीवन में कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती है.

शोएब अख्तर एशिया कप 2025 के लिए पीटीवी स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट पैनल का हिस्सा हैं. उनके साथ मिस्बाह उल हक, शोएब मलिक और उमर गुल भी बैठे थे. अख्तर ने हाथ मिलाने की पैरवी की. अख्तर ने भारतीय टीम से कहा कि क्रिकेट में राजनीति को न मिलाया जबकि उन्होंने इस बात को अनदेखा दिया कि पाकिस्तानी टीम का हिस्सा फहीम अशरफ ने घोर आपत्तिजनक और राजनीतिक पोस्ट कुछ समय पहले ही की थी.

शोएब अख्तर ने टीवी पर बहाए आंसू, जानिए क्या कहा

 

शोएब ने भारत के हाथ नहीं मिलाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मेरे पास शब्द नहीं है. यह देखकर दुख होता है. पता नहीं कि क्या कहूं. भारत को सलाम है. शाबाश. और यार इसे पॉलिटिकल मत बनाओ. क्रिकेट मैच हो रहा है. क्रिकेट मैच को पॉलिटिकल मत करो. हम आपके लिए अच्छी-अच्छी बातें कर रहे हैं ना. हमने आपके लिए कोई राजनीतिक बयान दिया. बड़ा कुछ कह सकते हैं. लेकिन हाथ मिला लो. मैंने प्री मैच में भी कहा था. हाथ मिला लो. कोई मसला नहीं है. गरिमा दिखाओ. ठीक है. लड़ाई-झगड़े घरों में हो जाते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि इसे अलग लेवल पर ले जाएं और हाथ ही न मिलाएं. मुझसे यह नहीं होता. मैं तो जाकर अपने दुश्मनों से हाथ मिलाऊंगा. इसे पॉलिटिकल मत बनाओ. इसे खेल ही रहने दो.'

IND vs PAK Handshake Controversy: भारतीय टीम को पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाने पर मिलेगी सजा? क्या पहलगाम पीड़ितों को जीत समर्पित करने भी होगी कार्रवाई