ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मार ली. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 6 गेंदों पर 10 रन चाहिए थे. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी के हाथों में गेंद थी. पहली दो गेंदों पर 6 रन आए और फिर अगली दो गेंदें डॉट गईं. ऐसा लग रहा था कि अफ्रीकी टीम मैच पलट देगी लेकिन ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर थे और टीम को अब जीत के लिए 4 रन और चाहिए थे. ऐसे में मैक्सवेल ने रिवर्स स्कूप खेल टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है.
ADVERTISEMENT
डेवाल्ड ब्रेविस को ज्यादा पैसे देने के मामले पर CSK ने दी सफाई, कहा- हमने तो इस नियम के तहत साइन किया था
मैक्सवेल ने दिलाई तूफानी जीत
साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग की और 7 विकेट गंवा 172 रन ठोके. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तगड़ी शुरुआत की और दोनों ओपनर्स यानी की कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने 66 रन जोड़े. लेकिन हेड एडन मार्करम की गेंद पर आउट हो गए. हेड 18 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए. हाालंकि जोश इंग्लिश और कैमरन ग्रीन फ्लॉप रहे. दोनों 0 और 9 बनाकर चलते बने. टिम हेड से टीम को काफी उम्मीद थी लेकिन वो भी 17 रन पर चलते बने. 83 के स्कोर पर मिचेल मार्श भी आउट हो गए लेकिन तब तक वो अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे. उन्होंने 54 रन बनाए.
अब पूरा दारोमदार ग्लेन मैक्सवेल पर था. मैक्सवेल ने तूफानी बैटिंग जारी रखी. पहले उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर 36 गेंदों पर 62 रन ठोक टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट कॉर्बिन बॉश ने लिया.
ब्रेविस का कमाल
साउथ अफ्रीका की बैटिंग ज्यादा खास नहीं रही. अफ्रीकी टीम की ओर से लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने 24, ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 और रासी वैन डर डुसों ने 38 रन ठोके. लेकिन असली कमाल एक बार फिर डेवाल्ड ब्रेविड ने किया. ब्रेविस ने लगातार दूसरी बार 50 प्लस स्कोर बनाया. लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इस बैटर की बदौलत की अफ्रीकी टीम 7 विकेट गंवा 172 रन बनाने में कामयाब रही.
ADVERTISEMENT