IND vs AUS : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, इस धुरंधर खिलाड़ी का खेलना हुआ मुश्किल

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई और उनके धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

Profile

SportsTak

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

Highlights:

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका

IND vs AUS : कैमरन ग्रीन हो सकते हैं बाहर

IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया को जहां इस माह 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के सामने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहीं इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है और उनके धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं. 

कैमरन ग्रीन का खेलना मुश्किल 


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के प्रमुख ऑलराउंडर में से एक कैमरन ग्रीन पिछले काफी समय से पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक़ पीठ की समस्या से निपटने के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किया. लेकिन अब सर्जरी ही एकमात्र विकल्प बचा है. इस तरह ग्रीन का सर्जरी से बचना काफी मुश्किल है और सर्जरी कराने के बाद उनकी वापसी में काफी समय लगेगा. यही कारण है कि कैमरन ग्रीन का अब भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. 

इंग्लैंड दौरे पर लगी थी चोट 


सितंबर माह में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड दौरे पर थी. जहां पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच ही कैमरन ग्रीन खेल सके थे. इसके बाद उनकी पीठ में समस्या आई थी. जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हरसंभव प्रयास किया कि बिना सर्जरी के उनकी पीठ सही हो जाए. लेकिन अब उनके पास सर्जरी ही एकमात्र विकल्प बचा है. 

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में हैट्रिक जमाने का मौका 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. जबकि इसका समापन नए साल 2025 के जनवरी माह में होगा. जिसमें एक पिंक बॉल टेस्ट मैच भी शामिल है. टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर लगतार तीसरी बार टेस्ट सीरीज जीत की  हैट्रिक जमाने मैदान में उतरेगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share