Australia Team Squad : पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घर में कमाल किया और भारत के खिलाफ 10 साल बाद पहली बार बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया. इस सीरीज जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बना चुकी है. वहीं श्रीलंका दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से अब कमिंस ने खुद को दूर कर लिया है. जबकि उनकी जगह स्टीव स्मिथ अब श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी करते नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
कमिंस क्यों हैं बाहर ?
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने श्रीलंका दौरे के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया. जिसमें सात ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. जिनका रिकॉर्ड एशिया में बेहतर है. और स्पिन के खिलाफ वह दमदार खेल साबित कर चुके हैं. कप्तान कमिंस ने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते खुद को इस दौरे से बाहर रखा है. इस टीम में 21 साल के कूपर कोनोली, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमैन को रखा गया है.
मैक्सवेल, मार्श और हेजलवुड भी बाहर
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से साल 2023 से बाहर चलने वाले ग्लेन मैक्सवेल वापसी नहीं कर सके. जबकि मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड भी बाहर हैं. अब ये सभी खिलाड़ी अगले माह होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करना चाहेंगे. जिसमें हेजलवुड जल्द से जल्द साइड स्ट्रेन और पिंडली की चोट से उबरकर वापसी करना चाहेंगे. कमिंस और हेजलवुड के बाहर होने से श्रीलंकाई दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी का भार मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड उठाते नजर आएंगे.
श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
ये भी पढ़ें:
'विराट कोहली ने अपनी प्रतिष्ठा खो दी है', RCB के पूर्व हेड कोच ने कसा तंज, कहा- BGT में तुमने जो...