ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की बॉल लगने से मौत, फिल ह्यूज की तरह गर्दन पर लगी थी चोट

Australian cricketer dies: एक ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन से निकली गेंद बेन ऑस्टिन के सिर या गर्दन पर लग गई. जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत

Story Highlights:

बॉल लगने के बाद बेन ऑस्टिन को लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था.

प्रैक्टिस सेशन के दौरान बेन ऑस्टिन को गेंद लगी थी.

Australian cricketer dies: ऑस्‍ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन जिंदगी की जंग हार गए. बॉल लगने के कारण लाइफ सपोर्ट पर जिंदगी की जंग लड़ रहे  ऑस्टिन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. मेलबर्न में प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्‍हें गेंद लगी थी, जिससे उनकी मौत हो गई.

भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल पर खतरा, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

ऑस्टिन मंगलवार को फर्नट्री गली में क्रिकेट नेट पर अभ्यास कर रहे थे. तभी एक ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन से निकली गेंद उनके सिर या गर्दन पर लग गई. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था. यह कुछ वैसा ही था, जैसा करीब 11 साल पहले फिल ह्यूज को शेफील्‍ड शील्‍ड के मैच के दौरान गर्दन पर गेंद लगी थी और इसके दो बाद उनकी मौत हो गई.

लाइफ सपोर्ट पर थे ऑस्टिन

स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे के आसपास आपातकालीन कर्मचारियों को घटनास्थल पर बुलाया गया और ऑस्टिन को गंभीर हालत में मोनाश चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल ले जाया गया. उन्‍हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन बुधवार को उनकी मौत हो गई.  फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने कहा कि वह अपने खिलाड़ी के निधन से शोक में है और इससे क्रिकेट की पूरी दुनिया को सदमा पहुंचा है.

टैलेंटेड और स्थानीय क्रिकेट में फेमस थे ऑस्टिन

फर्नट्री गली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आर्नी वाल्टर्स ने कहा कि बेन टैलेंटेड और स्थानीय क्रिकेट में फेमस थे. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि यह खबर हमारी कम्‍यूनिटी पर कितनी गहरी छाप छोड़ेगी और हम अपने क्लब और क्रिकेट परिवार को हर संभव मदद करेंगे.  एक सोशल मीडिया पोस्ट में ऑस्टिन के क्रिकेट क्लब ने सभी से उनके परिवार की निजता का सम्‍मान करने का अनुसार किया है. पोस्‍ट में लिखा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस दौरान बेन के परिवार की निजता का सम्मान करें. 

फिल ह्यूज़ की भी गेंद लगने से हुई थी मौत


यह घटना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज़ की 2014 में शेफ़ील्ड शील्ड में बल्लेबाज़ी करते समय गर्दन पर गेंद लगने से हुई मौत के ठीक एक दशक बाद हुई है. उनकी मौत ने खेलने वालों के लिए सुरक्षा उपकरणों में सुधार की शुरुआत की. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share