आईपीएल 2025 के बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन टी20 मुंबई लीग के लिए ऑक्शन कराने जा रही है. 7 मई को मुंबई में तीसरे सीजन के लिए ऑक्शन होगा जिसमें आठ टीमों के मालिक शामिल होंगे. 280 खिलाड़ियों के नाम बोली लगाने के लिए चुने गए हैं. इनमें आईपीएल 2025 में शामिल कुछ खिलाड़ी भी शामिल हैं. आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, तनुष कोटियन, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान जैसे नाम टी20 मुंबई लीग की बोली के लिए शामिल किए गए हैं. यह लीग कोविड-19 क बाद पहली बार आयोजित हो रही है. इस बार 26 मई से 8 जून तक इसके मुकाबले खेले जाएंगे तो वानखेडे स्टेडियम में होंगे.
ADVERTISEMENT
टी20 मुंबई लीग के लिए आठ टीमों ने पहले ही आइकन प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया. सूर्यकुमार यादव को ट्रायंफ नाइट मुंबई नॉर्थ ईस्ट, अजिंक्य रहाणे को बांद्रा ब्लास्टर्स, श्रेयस अय्यर को सोबो मुंबई फाल्कंस, पृथ्वी शॉ को नॉर्थ मुंबई पैंथर्स, शिवम दुबे को एआरसीएस अंधेरी, शार्दुल ठाकुर को ईगल थाणे स्ट्राइकर्स, सरफराज खान को आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबअर्ब्स और तुषार देशपांडे को मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स का आइकन प्लेयर बनाया गया.
ये भी पढ़ें: 'अगर तुम इंडिया के लिए नहीं खेले तो...', विराट कोहली ने बताया इस विदेशी खिलाड़ी ने भरा देश के लिए खेलने का जोश
मुंबई क्रिकेट ने ऑक्शन पर क्या कहा
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अभय हडप ने बोली को लेकर कहा, 'रोमांचित करने वाले खिलाड़ियों की यह संख्या दिखाती है कि मुंबई क्रिकेट के पास किस तरह की प्रतिभाएं हैं. इसमें उभरते हुए सितारों के साथ ही जमे-जमाए नामों का कमाल का मिश्रण है जिससे फ्रेंचाइज को टीम को प्रतिस्पर्धी टीम बनाने का मौका मिलेगा. यह बोली गेम चेंजर साबित होगी.'
टी20 मुंबई लीग ऑक्शन के नियम
खिलाड़ियों को तीन कैटेगरी में बांटा गया. सीनियर खिलाड़ी, इसमें ऐसे नाम होंगे जो फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए या टी20 मैचों में खेलते हैं. इमर्जिंग प्लेयर में उन खिलाड़ियों को रखा जाएगा जो पिछले तीन साल में मुंबई के लिए अंडर-23 या अंडर 19 क्रिकेट खेल चुके हैं. डवलपमेंट प्लेयर्स की लिस्ट में ऐसे नाम रहेंगे जो लोकल और क्लब लेवल में खेलते हैं. एक टीम में चार सीनियर, कम से कम पांच इमर्जिंग और पांच डवलपमेंट खिलाड़ी होने चाहिए. एक फ्रेंचाइज अधिकतम 18 खिलाड़ी ले सकती है. हर टीम में दो खिलाड़ी ऐसे होने चाहिए जिनका जन्म 1 सितंबर 2005 को या इसके बाद हुआ हो और इनमें से एक को प्लेइंग इलेवन में उतारना होगा.
सीनियर प्लेयर लिस्ट में बेस प्राइस पांच लाख रुपये, इमर्जिंग के लिए तीन और डवलपमेंट के लिए दो लाख रुपये रखी गई है. आइकन प्लेयर्स को 20 लाख रुपये मिलेंगे. ऑक्शन के लिए हर फ्रेंचाइज के पास एक करोड़ रुपये का पर्स रहेगा जिसमें से 80 लाख रुपये खर्च करने ही होंगे.
ADVERTISEMENT