विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिए इंटरव्यू में भारत के लिए खेलने की प्रेरणा और युवा खिलाड़ी के रूप में मिली मदद के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि एक विदेश खिलाड़ी ने उनके युवा दिनों में गहरा असर डाला था. विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने के दौरान वे साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर के संपर्क में आए थे. उन्होंने कहा था कि अगर वह भारत के लिए खेलते हुए नहीं दिखे तो इससे वह खुद का नुकसान करेंगे. कोहली ने अगस्त 2008 में भारत के लिए वनडे डेब्यू कर लिया था और 2010 आते-आते वह लगातार खेलने लगे थे. बाउचर 2008 से 2010 तक आरसीबी का हिस्सा रहे थे.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने क्यों छोड़ी RCB की कप्तानी? अब खुद किया खुलासा, बोले- मेरे लिए यह बहुत मुश्किल हो गया था कि...
विराट कोहली ने बताया कैसे बाउचर ने किया प्रेरित
कोहली ने आरसीबी के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बाउचर के असर के बारे में बताया, उन्होंने कहा,
एक युवा खिलाड़ी के तौर पर मार्क बाउचर का मुझ पर सबसे ज्यादा प्रभाव रहा. वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जो युवा भारतीय खिलाड़ियों की मदद करने की मानसिकता के साथ आए थे. उन्होंने बिना पूछे ही मेरी कमजोरियों को पहचान लिया और कहा कि तुम्हें शॉर्ट बॉल पर काम करने की जरूरत है, अगर तुम पुल शॉट नहीं खेल सकते तो कोई भी तुम्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका नहीं देगा. वह मेरे साथ लगातार काम करते रहे और मैं बेहतर होता गया. मुझे अभी भी याद है कि उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर मैं चार साल बाद भारत में कमेंट्री करने आऊं और तुम्हें भारत के लिए खेलते हुए न देखूं तो तुम खुद के साथ अन्याय कर रहे हो. इससे मुझे वाकई बेहतर होने की प्रेरणा मिली.
कोहली के नाम सबसे ज्यादा वनडे शतक
कोहली की गिनती अब दुनिया के सबसे आला दर्जे के क्रिकेटर्स में होती है. उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में वे कुल 82 शतक लगा चुके हैं. यहां उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर का नामहै. विराट के नाम टेस्ट में 30 और टी20 इंटरनेशनल में एक सैकड़ा है. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 27599 रन बना चुके हैं. वे इस मामले में सचिन और कुमार संगकारा से ही पीछे हैं.