स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने पिछले साल टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के तुरंत बाद इस फॉर्मेट से अचानक संन्यास लेकर दुनिया को चौंका दिया. अब उन्होंने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के पीछे की वजह पर खुलकर बात की है. आरसीबी के पॉडकास्ट में बात करते हुए कोहली ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले ही संन्यास की प्लानिंग कर बना ली थी और उनके इस फैसले के पीछे वजह भारतीय क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को मौका देना था.
286 रन के स्कोर के साथ IPL 2025 में शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद कैसे हुई बर्बाद, लीग से बाहर होने के बाद कोच ने खोला राज
कोहली ने आगे बताया-
युवाओं के लिए कमान संभालने का यह सही समय था. उन्हें विकसित होने, दबाव झेलने और ग्लोबल लेवल पर प्रदर्शन करने के लिए दो साल की जरूरत है.यह फैसला टीम के लॉन्ग टर्म फायदे को ध्यान में रखकर लिया गया था.
युवा टैलेंट के लिए छोड़ी जगह
कोहली का कहना है कि वह अब भी टीम में योगदान दे सकते हैं, लेकिन अगले आईसीसी टूर्नामेंट से पहले उभरते टैलेंट को जमने का समय देना अहम है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच विनिंग 76 रन बनाए थे, जिससे भारत ने अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता. उस शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली नेटी20I इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में संन्यास लिया. कोहली के साथ साथ रोहित शर्मा और एक दिन बाद ही रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बावजूद कोहली आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं.वह इस फॉर्मेट में कमाल कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 11 पारियों में 63.12 की औसत और 143.46 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.11 पारियों में कोहली के बल्ले से 7 फिफ्टी निकली.