चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाला 18 साल का सूरमा बना मुंबई का कप्तान, सरफराज-मुशीर खान टीम में शामिल

आयुष म्हात्रे हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटे हैं जहां पर वे भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान थे. अब उन्हें अगले महीने यानी सितंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आयुष म्हात्रे

Story Highlights:

आयुष म्हात्रे ने पिछले सीजन में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.

बुची बाबू टूर्नामेंट 18 अगस्त से 9 सितंबर तक खेला जाएगा.

सुवेद पारकर को मुंबई टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को बुची बाबू इन्विटेशनल टूर्नामेंट के लिए मुंबई का कप्तानी बनाया गया है. उनके नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान 12 अगस्त को किया गया. बुची बाबू टूर्नामेंट चेन्नई में इस महीने के आखिर में शुरू होगा. मुंबई टीम में सरफराज खान और मुशीर खान को भी जगह दी गई है. सुवेद पारकर को मुंबई टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वह आठ फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव रखते हैं. बुची बाबू टूर्नामेंट 18 अगस्त से 9 सितंबर तक खेला जाएगा.

WI vs PAK: वेस्ट इंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान को वनडे सीरीज में धूल चटाई, 202 रन से दी शिकस्त, शे होप शतक और जायडन सील्स 6 विकेट लेकर बने हीरो

म्हात्रे ने पिछले सीजन मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इसके बाद वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले थे. जून 2025 में म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी. वहां पर वनडे और यूथ टेस्ट खेले गए थे. 18 साल के म्हात्रे को सितंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है. वहां पर भारतीय अंडर 19 टीम को 21 सितंबर से मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेलनी है.

म्हात्रे का जबरदस्त रहा है करियर

 

म्हात्रे ने 11 अगस्त को कांगा ली बी डिवीजन के मुकाबले में साईनाथ स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेलते हुए दादर उनियो स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ 82 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने केवल 48 गेंद का सामना किया. यह इंग्लैंड दौरे के बाद उनका मुंबई में पहला मुकाबला था. इस बल्लेबाज ने अभी तक के अपने करियर में काफी प्रभावित किया है. वे फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में कुल चार शतक अभी तक लगा चुके हैं. वहीं आईपीएल में उन्होंने 94 रन की पारी खेली थी. इंग्लैंड में अंडर 19 टीम के साथ वह वनडे सीरीज में बुरी तरह से नाकाम रहे थे लेकिन यूथ टेस्ट में दो शतक उनके बल्ले से आए थे.

बुची बाबू इन्विटेशनल टूर्नामेंट के लिए मुंबई स्क्वॉड

 

आयुष म्हात्रे (कप्तान), मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, सरफराज खान, सुवेद पारकर (उपकप्तान), प्रग्नेश कंपिल्लेवर, हर्ष अघाव, सैराज पाटिल, आकाश पारकर,आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), श्रेयस गुराव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रॉयस्टन डियाज, सिल्वेस्टर डीसूजा, इरफान उमैर.

IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने ट्रॉफी देने के लिए तेंदुलकर-एंडरसन को नहीं बुलाने पर इंग्लिश बोर्ड को झाड़ा, बोले- वे दोनों उस समय...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share