ADVERTISEMENT
बाबर आजम की जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू त्रिकोणीय सीरीज के पहले टी20 मैच में फजीहत हो गई. जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका बल्ला शांत रहा और वह इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 9वीं बार जीरो पर आउट हो गए. इसी के साथ बाबर आजम ने पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के आठ बार जीरो पर आउट होने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
रणजी ट्रॉफी में 20 साल बाद इतने अजीब तरीके से आउट हुआ बल्लेबाज
बाबर अब पाकिस्तान मैंस क्रिकेट में सबसे ज़्यादा डक होने के मामले में सिर्फ सईम अयूब और संन्यास ले चुके पूर्व विकेटकीपर उमर अकमल से पीछे हैं, जो 10-10 बार डक हुए.
कैसे फंसे बाबर आजम
पूर्व कप्तान बाबर ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन गेंदों का सामना किया और जीरो पर आउट हुए. तेज़ गेंदबाज ब्रैड इवांस ने उन्हें गजब तरीके से अपने जाल में फंसाया और एलबीडब्ल्यू आउट किया. पहली दो गेंदें दाएं हाथ के बल्लेबाज से दूर फेंकी, फिर तीसरी गेंद क्रीज से बाहर गई और गेंद वापस अंदर की ओर गई. बाबर के पैर नहीं हिले और वह बैक पैड पर फंस गए.
छह पारियों में तीसरी बार जीरो पर आउट
बाबर ने इसके बाद रिव्यू लिया, लेकिन विकेटों पर गेंद लगने के कारण यह अंपायर कॉल रहा. छह पारियों में वह तीसरी बार जीरो पर आउट हुए. इससे पहले दो बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ डक हुए थे. वह ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शून्य पर आउट होने वाले आठवें पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बने.
पाकिस्तान की जीत
मुकाबले की बात करें तो जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 147 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने 148 रन का लक्ष्य 19.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. फखर जमां ने 32 गेंदों में 44 रन, उस्मान खान ने 28 गेंदों में 37 रन और मोहम्मद नवाज ने 12 गेंदों में 21 रन बनाकर पाकिस्तान को पांच विकेट से जीत दिला दी. नवाज प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 22 रन पर दो विकेट भी लिए.
टीम इंडिया राइजिंग स्टार्स एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंची, ओमान को हराया
ADVERTISEMENT










