बाबर आजम को कराची किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग 2023 से पहले रिलीज कर दिया था. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि टीम के मालिक, मैनजमेंट और बाबर के बीच बैटिंग पोजिशन को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी. इसका खुलासा कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने किया है. इकबाल ने अरे न्यूज पर कहा कि, मिकी आर्थर और मैंने बाबर आजम से नंबर पोजिशन पर खेलने के लिए कहा लेकिन वो इससे सहमत नहीं हुए. इसलिए हमने उन्हें रिलीज कर दिया.
ADVERTISEMENT
इकबाल ने आगे कहा कि, मैनेजमेंट ने फैसला ले लिया था कि वो पूरी टीम को बदलकर रख देंगे. इसलिए हमने कराची किंग्स से बाबर, इमाद और मोहम्मद आमिर को बाहर कर दिया.
कराची किंग्स ने बाबर आजम को क्यों भेजा बाहर
बता दें कि बाबर आजम साल 2017 से लेकर 2022 तक तक कराची किंग्स का हिस्सा थे. 90 पीएसएल मैचों में बाबर ने 76 बार ओपनिंग की और इस दौरान उन्होंने 47.01 की औसत के साथ कुल 3103 रन बनाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 129.13 की थी. इसमें उनके नाम 28 अर्धशतक और 2 शतक थे.
बाबर ने पाकिस्तान सुपर लीग 10 की शुरुआत बेहद खराब तरीके से की है. क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ बाबर बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाए. हालांकि इस दौरान भी बाबर को सपोर्ट करने वाले कई हैं. जिसमें तेज गेंदबाज हसन अली सबसे ऊपर हैं. हसन अली का बयान वायरल हो रहा है.
हसन अली ने कहा कि, हमने बाबर आजम को किंग बनाया. लेकिन अब हम ही उन्हें नीचे ला रहे हैं. अगर मेरे शब्दों की वजह से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. लेकिन मैं इस बात से पीछे नहीं हटूंगा कि बाबर हमारे बेस्ट खिलाड़ी हैं और उनकी वापसी होगी.
वहीं पाकिस्तान के लेजेंड जहीर अब्बास ने बाबर आजम को लेकर कहा कि, उनके भीतर घमंड है. मुझे लगता है कि बाबर या तो घमंडी हैं या फिर वो काफी ज्यादा शर्मीले हैं. क्योंकि वो इस तरह की स्थिती में सीनियर्स से राय नहीं लेते हैं. मुझे याद है कि साल 1989-90 में अजहरुद्दीन ने मुझसे राय ली थी. उस दौरान वो रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. लेकिन मैंने उनकी मदद की और उनका प्रदर्शन सुधारा.
ये भी पढ़ें
SRH को ट्रेविस हेड के साथ विज्ञापन बनाना पड़ा महंगा, RCB ने ठोका मुकदमा, बनाया था टीम का मजाक
ADVERTISEMENT