बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच ढाका के मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा टेस्ट मैच अचानक शुक्रवार को रुक गया. मैदान पर भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद स्टेडियम में अफरा तफरी मच गई. खेल को तुरंत रोक दिया गया. ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ी तुरंत बाहर भागे. खिलाड़ी और अंपायर पिच के पास जमा हो गए. दोनों ड्रेसिंग रूम सुबह करीब 10.38 बजे (भारत में सुबह 10.08 बजे) खाली हो गए.
ADVERTISEMENT
IND vs SA: शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट से बाहर, ऋषभ पंत बने कप्तान
कुछ लोग स्टेडियम से बाहर चले गए जबकि कुछ लोग मैदान के पास जाने की कोशिश कर रहे थे. मैच में भूकंप ने अफरा तफरी तब मचाई, जब आयरलैंड की टीम का स्कोर 165/5 था. क्रिकेट आयरलैंड ने अपने सोशल मीडिया पर कि एक मामूली झटके/भूकंप के कारण यहां खेल रोक दिया गया है. भूकंप के कारण तीसरे दिन का खेल तीन मिनट के लिए रुका रहा.
भारत में भी झटके
ढाका में भूकंप शुक्रवार सुबह 10 बजकर आठ मिनट पर आया. जिसकी तीव्रता 5.7 के आसपास थी. बांग्लादेश की सीमा से लगे भारत के पूर्वी राज्यों में भी झटके महसूस किए गए, लेकिन दोनों देशों में किसी भी बड़े नुकसान की तुरंत कोई रिपोर्ट नहीं है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप का सेंटर राजधानी ढाका से लगभग 40 km (25 मील) पूरब में नरसिंगडी शहर में था. भारत के पश्चिम बंगाल में कोलकाता से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां भी झटके महसूस किए गए और गुवाहाटी में भी झटके महसूस किए गए, जहां इस समय भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें हैं. दोनों के बीच शनिवार से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.
तीन साल बाद क्रिकेट मैच के दौरान भूकंप
ढाका टेस्ट में खेल रुकने के बाद फिर से शुरू हुआ, आयरलैंड ने पहले सेशन में दो और विकेट गंवाए और तीसरे दिन बांग्लादेश के 476 रन के जवाब में आयरलैंड की पहली पारी 265 रन पर सिमट गई. करीब तीन साल बाद कोई क्रिकेट मैच भूकंप से प्रभावित हुआ. इससे पहले 2022 में आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच खेल गए मैच में भूकंप आया था. तब खिलाड़ियों को पता नहीं चला और वे मैदान पर एक्शन जारी रखे हुए थे, तो कमेंटेटर्स को झटके महसूस हुए क्योंकि कमेंट्री बॉक्स हिलने लगा. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई थी. आयरलैंड के स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज ज़िम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट को छठे ओवर की पांचवीं गेंद फेंक रहे थे, तभी एक्शन दिखा रहा फ्रंट-ऑन कैमरा हिलने लगा. खेल नहीं रोका गया, क्योंकि बेनेट ने मिड-ऑफ पर एक डिफेंसिव शॉट खेला और फिर अगली गेंद को बाउंड्री पर मार दिया था.
शुभमन की जगह कौन खेलेगा? पंत ने नहीं खोले पत्ते, बोले- जिसे खेलना है उसे...
ADVERTISEMENT










