BAN vs SA: मेहदी हसन मिराज ने नॉटआउट 87 रन ठोक किया कमाल, मीरपुर टेस्‍ट में साउथ अफ्रीका से आगे निकला बांग्‍लादेश

मेहदी हसन मिराज ने मीरपुर टेस्‍ट में बांग्‍लादेश की उम्‍मीदों को जिंदा रखा है. पहले टेस्‍ट में बांग्‍लादेश ने बढ़त हासिल कर ली है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ शॉट लगाते मेहदी हसन

Highlights:

बांग्‍लादेश ने मीरपुर टेस्‍ट में हासिल की 81 रन की बढ़त

मेहदी हसन मिराज तीसरे दिन 87 रन पर नॉटआउट रहे

मेहदी हसन मिराज के दम पर बांग्‍लादेश की टीम मीरपुर टेस्‍ट में साउथ अफ्रीका से आगे निकल गई है. सीरीज के पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक बांग्‍लादेश ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 283 रन बना लिए हैं और इसी के साथ 81 रन की बढ़त हासिल कर ली है. मेहदी हसन मिराज 87 रन और नईम हसन 16 रन पर नाबाद हैं. 


बांग्‍लादेश ने 101/3 से आगे अपनी पारी को बढ़ाते हुए तीसरे दिन के खेल की शुरुआत की अैर महमूदुल हसन के रूप में टीम को दिन का पहला झटका लगा. कगिसो रबाड़ा ने अपने ओवर की पहली गेंद पर 40 रन पर हसन को आउट किया. अपने ओवर की तीसरी गेंद पर रबाडा ने मुश्फिकुर रहीम को भी पवेलियन भेज दिया और फिर कुछ ही मिनट बाद लिटन दास भी सात रन बनाकर आउट हो गए. बांग्‍लादेश ने एक समय अपने छह विकेट 112 रन के स्‍कोर पर गंवा दिए थे. इसके बाद मेहदी हसन मिराज और जाकिर अली ने पारी को संभाला.

मिराज और जाकिर के बीच बड़ी पार्टनरशिप

मिराज और जाकिर दोनों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की नाक में दम करके रख दिया. दोनों ने शतकीय पार्टनरशिप करके स्‍कोर को 112 से सीधा 250 रन तक पहुंचा दिया. जाकेर 58 रन पर केशव महाराज की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए. उनके पवेलियन लौटेने के बाद मिराज को नईम हसन का साथ मिला और दोनों दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर टिके रहे. मिराज ने 171 गेंदों पर 87 रन बनाए. 


इससे पहले बांग्‍लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 106 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 308 रन बना लिए थे. काइल वेर्रेने ने शतक लगाया था. वहीं वियान मुल्‍डर ने फिफ्टी लगाई, मगर दूसरी पारी में बांग्‍लादेश ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को परेशान करके रख दिया. 

ये भी पढ़ें:

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share