BAN VS SL: चरिथ असलंका की 106 रनों की शतकीय पारी के आगे बांग्लादेश के छूटे पसीने, 25 रन के भीतर गंवाए 8 विकेट, 77 रन से गंवाया पहला वनडे

श्रीलंका ने पहला वनडे जीत लिया है. श्रीलंका ने चरिथ असलंका के शतक की बदौलत बांग्लादेश को 77 रन से हरा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती श्रीलंकाई टीम

Story Highlights:

श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले वनडे में हरा दिया

बांग्लादेश की टीम ने 25 रन के भीतर 8 विकेट गंवा दिए

श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने अपनी शतकीय पारी की बदौलत अकेले दम पर टीम के स्कोर को 244 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन उनकी टीम 49.2 ओवर में ऑलआउट हो गई. असलंका ने 123 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. यह उनका पांचवां वनडे शतक था और दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ. लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया और कोई बड़ी साझेदारी या बड़ा स्कोर नहीं बना. बांग्लादेश को 245 रनों का लक्ष्य मिला और इसके पीछे सबसे अहम योगदान उनके गेंदबाजों का रहा. तीन महीने बाद वापसी करने वाले तस्कीन अहमद ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए, जिसमें दो मेडन ओवर भी थे.

'मुझसे नहीं सुनना चाहोगे तुम', यशस्वी जायसवाल से भिड़े बेन स्टोक्स तो भारतीय ओपनर ने दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO

असलंका के 1000 रन पूरे

असलंका ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में 1,000 रन पूरे किए, जहां वे सनथ जयसूर्या, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के साथ बराबरी पर हैं. यह उनका इस मैदान पर चौथा शतक था. बांग्लादेश ने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की. तस्कीन और तंजीम हसन साकिब ने श्रीलंका को सातवें ओवर में 29 रन पर 3 विकेट पर ला दिया. पथुम निसंका और निशान मदुष्का जल्दी आउट हो गए. कामिंदु मेंडिस भी बिना रन बनाए तस्कीन का शिकार बने.

तस्कीन ने लिए 4 विकेट

कुसल मेंडिस और असलंका ने चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़े. कुसल ने 45 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का था, लेकिन वे नए गेंदबाज तनवीर इस्लाम की गेंद पर LBW आउट हो गए. असलंका ने जेनिथ लियानागे के साथ पांचवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े. लियानागे ने 40 गेंदों में 29 रन बनाए, लेकिन 32वें ओवर में नजमुल हुसैन शांतो ने उन्हें आउट किया. असलंका ने फिर मिलन रत्नायके के साथ 39 रन जोड़े, जो अपने पहले वनडे में 22 रन बनाकर खेले.

वानिंदु हसरंगा ने तेजी से 22 रन बनाए, लेकिन 46वें ओवर में तस्कीन ने उन्हें और महीष तीक्षणा को आउट किया. आखिरी ओवर में तंजीम ने असलंका को और फिर ईशान मलिंगा को रनआउट कर श्रीलंका की पारी खत्म की. तस्कीन ने 4 विकेट लिए, तंजीम ने 3, जबकि तनवीर और शांतो ने 1-1 विकेट लिया.

बांग्लादेश ने 25 रन के भीतर गंवाए कुल 8 विकेट

बांग्लादेश की पारी की बात करें तो टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही. परवेज हुसैन इमोन और तंजीद हसन ओपनिंग के लिए आए. लेकिन 29 रन पर परवेज असिथा फर्नांडो का शिकार हो गए. हालांकि तंजीद ने अर्धशतक पूरा किया. लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया. मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. अंत में जाकिर अली ने अर्धशतक ठोक कुछ उम्मीद जताई. लेकिन 102 के कुल स्कोर पर पहले तंजीद हसन 61 गेंदों पर 62 रन और फिर जाकिर अली 167 के कुल स्कोर पर 51 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि बांग्लादेश के लिए सबसे बुरा तब हुआ जब टीम का दूसरा विकेट 100 रन पर और फिर पूरी टीम 167 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह 25 रन के भीतर 8 और 67 रन के भीतर टीम ने 9 विकेट गंवा दिए. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसारंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share