बांग्लादेश क्रिकेट में 9 जनवरी को आपस में ही टकराव देखने को मिला. पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को बोर्ड के एक अधिकारी ने भारतीय एजेंट कह दिया. इसके बाद वह अधिकारी घिर गए और उन्हें बांग्लादेश बोर्ड के कई खिलाड़ियों ने लताड़ा. तमीम ने बांग्लादेश बोर्ड को भावनाओं में बहकर फैसले न लेने और भविष्य की तरफ देखने की सलाह दी थी. उन्होंने यह प्रतिक्रिया बांग्लादेश के भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने से इनकार करने पर आई थी.
ADVERTISEMENT
जिद पर अड़ा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेन्यू बदलने पर फिर ICC को लिखी चिट्ठी
तमीम के बयान के बाद बांग्लादेश बोर्ड की वित्तीय समिति के चेयरमैन नजमुल इस्लाम की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने इस पूर्व क्रिकेटर को फेसबुक पोस्ट में भारतीय एजेंट कहा. उन्होंने लिखा, 'इस बार बांग्लादेश के लोगों ने अपनी आंखों से एक भारतीय एजेंट को सामने आते देखा.' तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.
बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा माफी मांगे नजमुल
नजमुल की इस पोस्ट पर कई पूर्व व वर्तमान क्रिकेटर ने तीखा रिएक्शन दिया. इनमें तेज गेंदबाज तस्किन अहमद, ताइजुल इस्लाम और मोमिनुल हक शामिल रहे. यहां तक कि बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने भी अचंभा जताया. उसकी तरफ से नजमुल इस्लाम से माफी मांगने को कहा गया है. एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा, 'बीसीबी डायरेक्टर नजमुल इस्लाम का पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को लेकर दिया गया एक बयान सामने आया. हम चकित, आहत और नाराज हैं. एक बोर्ड अधिकारी की तरफ से बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल ओपनर और 16 साल तक देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी के लिए दी गई यह टिप्पणी निंदनीय है. ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं है कि यह तमीम को लेकर है बल्कि देश के किसी भी खिलाड़ी को लेकर ऐसा अस्वीकार्य और अपमान जनक है.'
तस्किन अहमद, मोमिनुल हक ने किस तरह BCB अधिकारी को घेरा
तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने बोर्ड अधिकारी के बयान पर कहा, 'क्रिकेट बांग्लादेश के लिए जीवन है. एक पूर्व कप्तान के लिए दिए गए हालिया बयान ने सबको सोचने को मजबूर कर दिया. मुझे लगता है कि इस तरह के बयान बांग्लादेश क्रिकेट के हित में नहीं है. मेरा मानना है कि संबंधित लोग इस बारे में गंभीरता से विचार करेंगे और जिम्मेदारी भरा रवैया अपनाएंगे.'
मोमिनुल हक ने कहा, 'बीसीबी डायरेक्टर नजमुल इस्लाम को तमीम इकबाल को लेकर दिया गया बयान पूरी तरह से अस्वीकार्य है और देश के क्रिकेट समुदाय का अपमान करता है. एक क्रिकेटर के प्रति इस तरह का रवैया बोर्ड की जिम्मेदारी और उसूलों के खिलाफ है. एक सीनियर क्रिकेटर को सम्मान नहीं दिया गया. इसके बजाए जानबूझकर शर्मिंदा किया गया. यह दिखाता है कि कब और कहां क्या बोलना चाहिए इसका भी पता नहीं है.'
भारत-बांग्लादेश के बीच कहां से शुरू हुआ विवाद
तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से कोलकाता नाइट राइडर्स की स्क्वॉड से हटाने के बाद बांग्लादेश बोर्ड भारतीय बोर्ड से नाराज है. उसने इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैचों को भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग की. इस बारे में बांग्लादेश की तरफ से आईसीसी को चिट्ठी भेजी गई है.
BCCI से टकराव बांग्लादेश को पड़ेगा भारी! खिलाड़ियों को लग सकता है लाखों का फटका
ADVERTISEMENT










