आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच टी20 वर्ल्ड कप वेन्यू बलने को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को ICC को दूसरा पत्र भेजा, जिसमें भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर सिक्योरिटी की खास चिंताएं बताईं. बोर्ड ने फिर से मांग की कि उनके मैचों का वेन्यू बदलकर श्रीलंका कर दिया जाए.
BCB के करीबी सूत्र ने बताया कि खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल से बातचीत के बाद ये दूसरा पत्र भेजा गया. ICC ने पहले सिक्योरिटी को लेकर सवाल पूछे थे, और बांग्लादेश ने उन्हें डिटेल में बताया. हालांकि पत्र की बारीकियां सार्वजनिक नहीं की गईं.
मुस्तफिजुर को बाहर करने के बाद विवाद बढ़ा
ये पूरा विवाद मुस्तफिजुर रहमान के IPL कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेशन से शुरू हुआ. KKR ने उन्हें 9.2 करोड़ में खरीदा था, लेकिन BCCI के निर्देश पर छोड़ना पड़ा. बांग्लादेश में इसे नेशनल अपमान की तरह देखा जा रहा है. सरकार ने IPL का प्रसारण भी बैन कर दिया. BCB का कहना है कि वो वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन श्रीलंका में, जहां पाकिस्तान के मैच भी शिफ्ट किए गए हैं.
ICC अभी अपनी पुरानी पोजीशन पर कायम है, लेकिन बांग्लादेश उम्मीद कर रहा है कि बातचीत से कोई हल निकलेगा. फिलहाल मामला गर्म है, और क्रिकेट फैंस को इंतजार है कि आखिर क्या फैसला होता है.

