बड़ी खबर : ICC ने बांग्लादेश की मांग को ठुकराया, T20 वर्ल्ड कप 2026 भारत में खेलने को लेकर जारी विवाद

बड़ी खबर : ICC ने बांग्लादेश की मांग को ठुकराया, T20 वर्ल्ड कप 2026 भारत में खेलने को लेकर जारी विवाद
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

Story Highlights:

IPL 2026 में मुस्तफिजुर रहमान को खेलने की अनुमति नहीं

BCCI और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच बढ़ा विवाद

आईपीएल 2026 सीजन के लिए बीसीसीआई द्वारा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खेलने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और बीसीसीआई के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को एक पत्र लिखकर कहा था कि वह अपनी टीम को भारत नहीं भेजना चाहता और फरवरी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना चाहता है. हालांकि, आईसीसी ने बांग्लादेश की इस मांग को खारिज कर दिया है. इस बारे में जानकारी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के युवा और खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल ने दी है.

हमें आईसीसी का पत्र मिला है और उनके जवाब से ऐसा लगता है कि वे भारत में उत्पन्न गंभीर सुरक्षा मुद्दों को समझ नहीं पाए हैं. यह सिर्फ सुरक्षा का मुद्दा नहीं है, बल्कि देश की बेइज्जती का भी सवाल है.

उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप में खेलना चाहता है, लेकिन देश की बेइज्जती, खिलाड़ियों की सुरक्षा और देश की इज्जत की कीमत पर नहीं. इस बयान से साफ है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में खेलने की अनुमति न मिलने से काफी नाराज है.

कौन सी टीम भारत में नहीं खेलेगी वर्ल्ड कप के मुकाबले?

आईसीसी के जवाब के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि वह आईसीसी को एक और पत्र लिखेंगे, जिसमें वे अपना पक्ष रखेंगे. हालांकि, आईसीसी ने बांग्लादेश की भारत से बाहर अपने मैच कराने की मांग को रद्द कर दिया है. आईसीसी के आगामी टूर्नामेंट में सिर्फ पाकिस्तान की टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी, जबकि बाकी सभी मैच भारत में खेले जाने हैं और टी20 वर्ल्ड कप का आगाज सात जनवरी से होगा.

ये भी पढ़ें :-