WPL Opening Ceremony: डब्ल्यूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम आया सामने, जानें कौन-कौन से कलाकार बांधेंगे समां

WPL Opening Ceremony: डब्ल्यूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम आया सामने, जानें कौन-कौन से कलाकार बांधेंगे समां
यो यो हनी सिंह और जैकलीन फर्नांडीस WPL 2026 की ओपन‍िंग सेरेमनी में दिखेंगे

Story Highlights:

WPL Opening Ceremony : डब्ल्यूपीएल का नौ जनवरी को होगा आगाज

WPL Opening Ceremony : डब्ल्यूपीएल में खेले जाएंगे 22 मैच

वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी सीजन का आगाज 9 जनवरी से होने जा रहा है. इसके लिए जहां सभी पांच फ्रेंचाइजी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं, वहीं डब्ल्यूपीएल के नए सीजन की ओपनिंग सेरेमनी के कार्यक्रम का भी ऐलान कर दिया गया है. डब्ल्यूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर सिंगर यो-यो हनी सिंह और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस शिरकत करती नजर आएंगी.

यह ओपनिंग सेरेमनी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. सेरेमनी की समाप्ति के बाद शाम 7:30 बजे पहला मुकाबला खेला जाएगा.

ICC ने T20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से बाहर खेलने की अपील पर बांग्लादेश को क्या कहा

डब्ल्यूपीएल के आगामी सीजन में कितने मैच खेले जाएंगे?

वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के चौथे सीजन का आगाज 9 जनवरी को होगा, जबकि 5 फरवरी को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना आरसीबी महिला टीम से होगा.

इस सीजन के शुरुआती 11 मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि इसके बाद के 11 मैच (प्लेऑफ सहित) वडोदरा के मैदान पर आयोजित किए जाएंगे.