एशेज में पहला टेस्ट शतक जमाने के बाद जैकेब बेथेल ने IPL का नाम लेकर दिया विस्फोटक बयान

एशेज में पहला टेस्ट शतक जमाने के बाद जैकेब बेथेल ने IPL का नाम लेकर दिया विस्फोटक बयान
जैकब बेथेल

Story Highlights:

Jacob Bethell : जैकेब बेथेल ने सिडनी टेस्ट में पहला टेस्ट शतक जड़ा

Jacob Bethell ; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में ऐतिहासिक पारी

Jacob Bethell : एशेज सीरीज के अंतिम सिडनी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकेब बेथेल ने शानदार शतक जड़ा. यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है, और इस दौरान उनके पिता भी स्टैंड्स में मौजूद थे. बेथेल ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इंग्लैंड की पारी को संभाला और हार से जीत का एक मौका बनाने में अहम भूमिका निभाई. शतक के बाद बेथेल ने आईपीएल का नाम लेते हुए कहा कि बीते सीजन के अनुभव ने उन्हें बेहतर बल्लेबाज बनने में मदद की.

बीते सीजन आईपीएल खेलने से जो अनुभव मिला, उसके बाद मैं अब बेहतर क्रिकेटर बनकर लौटा हूं.

सिडनी टेस्ट में क्या स्थिति है?

सिडनी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 567 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिससे वे 183 रन आगे हो गए. इंग्लैंड की दूसरी पारी में चौथे दिन के अंत तक जैकेब बेथेल ने 232 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 142 रन की नाबाद पारी खेली, और इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 302 रन बना लिए.

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश होगी कि वे जल्द से जल्द शेष दो विकेट गिराकर इंग्लैंड की बढ़त को 150 रनों से आगे बढ़ने से रोकें, ताकि अंतिम दिन टेस्ट जीतकर एशेज सीरीज का शानदार समापन कर सकें. वहीं इंग्लैंड को जीत दर्ज करने के लिए करिश्माई गेंदबाजी करनी होगी.