मुशफिकुर रहीम की दिग्गजों के क्लब में एंट्री, करियर के 100वें टेस्ट में शतक ठोकने वाले बने दुनिया के 11वें बल्लेबाज

मुशफिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने 100वें मैच में सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मुशफिकुर रहीम

Story Highlights:

आयरलैंड के ख‍िलाफ मीरपुर टेस्ट मुशफिकुर रहीम के करियर का 100वां टेस्ट है.

मुशफिकुर रहीम ने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया.

बांग्लादेश के स्टार ख‍िलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने आयरलैंड के ख‍िलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इतिहास रच दिया है. मीरपुर में खेला जा रहा यह मुकाबला उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच है और उन्होंने अपने इस टेस्ट को यादगार मनाते हुए गुरुवार को शतक ठोक दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने 100वें मैच में सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का किया ऐलान, 2 खिलाड़ियों का डेब्यू

बांग्लादेश के विकेटकीपर-बैटर ने आयरलैंड के खिलाफ़ दूसरे दिन सुबह-सुबह यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने जॉर्डन नील की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया.रहीम पहले का खेल समाप्त होने तक 99 रन पर नॉटआउट रहे थे. दूसरे दिन उन्होंने पूरा एक ओवर खेला, जिसके बाद उन्होंने तीन गेंद में यह उपलब्धि हासिल की. रहीम इसी के साथ कॉलिन काउड्रे, जावेद मियांदाद, रिकी पोंटिंग, ग्रेम स्मिथ, हाशिम अमला, जो रूट और डेविड वार्नर जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं.

अपने 100वें टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले ख‍िलाडी

 

  • 104 - कॉलिन काउड्रे (ENG), 1968

 

  • 145 - जावेद मियांदाद (PAK), 1989

 

  • 149 - गॉर्डन ग्रीनिज (WI) , 1990

 

  • 105 - एलेक स्टीवर्ट (ENG), 2000

 

  • 184 - इंजमाम-उल-हक (PAK) , 2005

 

  • 120 और 143* - रिकी पोंटिंग (AUS), 2006

 

  • 131 - ग्रीम स्मिथ (SA), 2012

 

  • 134 - हाशिम अमला (SA) , 2017

 

  • 218 - जो रूट (ENG), 2021

 

  • 200 - डेविड वार्नर (AUS), 2022

 

  • 100* - मुशफिकुर रहीम (BAN), 2025

रहीम के बाद लिटन दास का भी शतक

बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत 4 विकेट पर 292 रन स की. रहीम और लिटन दास क्रीज़ पर जमे हुए थे. रहीम के जमने के बाद बांग्लादेश ने धीरे-धीरे पारी पर कंट्रोल बनाया. रहीम के अलावा लिटन दास ने भी सेंचुरी लगा दी है और दोनों की सेंचुरी के दम पर बांग्लादेश का पहली पारी में स्कोर 400 रन के पार पहुंच गया है.

'कोहली-रोहित टेस्ट खेलना चाहते थे, मगर खराब माहौल के कारण संन्यास ले लिया'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share