बांग्लोदश प्रीमियर लीग में बड़ा हादसा, मैच शुरू होने से ठीक पहले कोच की मौत

Bangladesh Premier League: मैच से पहले मैदान पर गिरने के बाद कोच महबूब अली ज़की को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें कुछ ही देर बाद मृत घोषित कर दिया गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली ज़की का निधन (PC: BCB)

Story Highlights:

ढाका कैपिटल्स के मैच से पहले कोच की हार्ट अटैक से मौत.

मैच शुरू होने से पहले मैदान पर गिर पड़े थे कोच जकी.

Bangladesh Premier League: ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी का निधन हो गया है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शनिवार 27 दिसंबर को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजशाही वॉरियर्स के खिलाफ ढाका के ओपनिंग मैच से कुछ देर पहले मैदान पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. यह घटना मैच शुरू होने से ठीक पहले हुई, जब टीम की तैयारियों के दौरान जकी अचानक बीमार पड़ गए और वह जमीन पर गिर गए. वेन्यू पर मौजूद मेडिकल स्टाफ ने तुरंत उनका इलाज किया.

AUS vs ENG: बेन स्टोक्स ने जीत के बाद भी Melbourne Test Pitch को कोसा

मैदान पर ही CPR दिया गया. जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां अधिकारियों ने कुछ ही देर बाद ढाका कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी कोच को मृत घोषित कर दिया. वह 59 साल के थे. मैच तय समय पर शुरू हुआ, जिसमें खिलाड़ियों, कोचों और मैच अधिकारियों ने जकी के लिए एक मिनट का मौन रखा. जहां उनकी टीम ने पांच विकेट से जीत भी दर्ज की.

महबूब अली जकी का करियर

जकी पिछले 17 सालों से BCB से जुड़े थे. BCB ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि अपने खेलने के करियर के बाद महबूब अली जकी ने खुद को कोचिंग और प्लेयर डेवलपमेंट के लिए समर्पित कर दिया. वह 2008 में हाई परफॉर्मेंस कोच के तौर पर BCB से जुड़े और अपने काम से देश में तेज़ गेंदबाज़ी के डवलपमेंट में अहम योगदान दिया.

तस्कीन अहमद के साथ किया काम

जकी BCB के गेम डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में स्पेशलिस्ट पेस-बॉलिंग कोच थे. उन्हें पहली बार 2016 में तस्कीन अहमद के साथ काम करने के लिए पहचान मिली, जब उस बॉलर के बॉलिंग एक्शन को गैर-कानूनी बताया गया था. जकी ने देश के कई तेज गेंदबाजों के साथ मिलकर काम किया. साथ ही बांग्लादेश टीम के साथ काम करने वाले अलग-अलग विदेशी बॉलिंग कोचों के साथ भी तालमेल बनाए रखा.

भारत का नाम लेकर मेलबर्न पिच विवाद पर दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया को घेरा!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share