पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री को कॉपी करने के चक्कर में बांग्लादेश में अपनी फजीहत करा बैठे. उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपनी खुद ही बेइज्जती करा ली. रवि शास्त्री अक्सर मैच से पहले दर्शकों का जोश बढ़ाने की कोशिश करते हैं. उनके इसी अंदाज को रमीज राजा ने भी कॉपी करने की कोशिश की, मगर उन पर ही उल्टी पड़ गई. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
World Cup से पहले अफगान का धमाका, दो बार की वर्ल्ड चैंपियन को 38 रन से चटाई धूल
कमेंटेटर रमीज राजा ने लीग के मैच में टॉस के वक्त बांग्लादेश के दर्शकों को शोर मचाने के लिए कहा, ताकि जोश नजर आए, मगर दर्शकों उन्हें के बाद शांत हो गए. स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. घटना मैच शुरू होने से पहले टॉस के समय हुई. रमीज दोनों कप्तानों के साथ मैदान पर थे और ब्रॉडकास्ट के हिस्से के तौर पर टॉस होस्ट कर रहे थे. 63 साल के रमीज स्टैंड्स की तरफ मुड़े और फैंस से थोड़ा शोर मचाने के लिए कहा, मगर जोश दिखाने की जगह लगभग पूरी तरह सन्नाटा फैल गया.
हैरान रह गए रमीज राजा
टेलीविजन पर सिर्फ़ कुछ हल्की तालियां और आवाजें सुनाई दीं. रमीज भी इसे देखकर हैरान रह गए. उन्होंने जल्दी ही खुद को संभाला और टॉस और कप्तान के इंटरव्यू जारी रखे. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रमीज राजा का मजाक उड़ रहा है. उन पर मीम्स बनने लगे हैं.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में बवाल
इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने डायरेक्टर नजमुल इस्लाम को हटा दिया था. BCB ने नजमुल इस्लाम को देश के क्रिकेटर्स पर आपत्तिजनक कमेंट्स करने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा था. नजमुल ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बारे में कुछ चौंकाने वाली बातें कही थीं और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग का एक मैच भी देरी से हुआ था, क्योंकि बांग्लादेश के प्लेयर्स ने मैच बॉयकॉट करने की धमकी दी थी और तय समय पर स्टेडियम नहीं पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT










