भारत के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह का 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. कोलंबो में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेले तीसरे टी20 मैच में हरभजन का रिकॉर्ड टूटा. इस मैच में बांग्लादेशी स्पिनर महेदी हसन ने चार ओवर में एक 11 रन पर चार विकेट लिए. उन्होंने इस दौरान एक मेडन ओवर फेंका.महेदी हसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेश को मैच जिताने के साथ ही सीरीज में ऐतिहासिक जीत भी दिला दी. इस दौरान उन्होंने हरभजन सिंह का एक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: 'जब वह खेलते हैं, तब भारत ज्यादा हारता है', लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद जसप्रीत बुमराह पर निशाना
महेदी ने पावरप्ले में दो ओवर फेंकते हुए श्रीलंका के टॉप 5 बल्लेबाजों में से चार को आउट किया,जिससे कोलंबो में निर्णायक मुकाबले में श्रीलंकाई टीम सिर्फ़ 132/7 का स्कोर बना पाई. अपने शानदार स्पेल के जरिए महेदी ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में टी20I मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेहमान गेंदबाज होने का हरभजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
हरभजन ने 12 रन पर लिए थे चार विकेट
हरभजन ने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था और केवल 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे. यह किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का था, लेकिन 2021 की सीरीज में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने 4-9 के शानदार आंकड़े के साथ उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. जोश हेजलवुड (4-16) और महेदी के हमवतन मुस्तफिजुर रहमान (4-21) जैसे खिलाड़ियों ने पिछले कुछ साज में मेहमान खिलाड़ियों के लिए हरभजन के रिकॉर्ड को चुनौती दी है, लेकिन बांग्लादेशी स्पिनर ने इसे तोड़ दिया.
महेदी ने तीसरे नंबर पर आए कुसल परेरा का विकेट लेकर अपना खाता खोला, जो पारी के दूसरे ही ओवर में गोल्डन डक हो गए. इस स्पिनर ने पावरप्ले के पांचवें ओवर में दिनेश चांदीमल का विकेट लिया, इसके बाद श्रीलंकाई कप्तान चरित असलांका का शिकार किया और उस समय 46 रन पर खेल रहे सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को भी पवेलियन भेज दिया. मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश ने 133 रन का टारगेट 16.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. तंजीद हसन ने 47 गेंदों में नॉटआउट 73 रन बनाए.
बांग्लादेश ने पहली बार श्रीलंका के खिलाफ जीती टी20 सीरीज, महेदी हसन के 11 रन पर चार विकेट और तंजीद हसन की 73 रन की पारी के दम पर 8 विकेट से जीता तीसरा मैच
ADVERTISEMENT