श्रेयस अय्यर के वनडे कप्‍तान बनने पर BCCI का आया अपडेट, रोहित शर्मा के रिप्‍लेसमेंट के बारे में जानें क्‍या कहा?

रोहित शर्मा अभी भारतीय वनडे टीम के कप्‍तान हैं, मगर उनके वनडे से भी संन्‍यास लेने की अटकलें लगाई जाने लगी है. ऐसे में नए कप्‍तान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर के वनडे कप्‍तान बनने की चर्चा.

श्रेयस अय्यर के वनडे कप्‍तान बनने की चर्चा.

भारतीय क्रिकेट इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. पिछले एक साल में भारतीय क्रिकेट में कई बड़े बदलाव देखे. अनुभवी प्‍लेयर्स को युवा खिलाड़ी रिप्‍लेस कर रहे हैं. रोहित शर्मा के संन्‍यास के बाद शुभमन गिल को टेस्‍ट टीम का कप्‍तान बनाया तो सूर्यकुमार यादव ने टी20 टीम की कमान संभाली. रोहित वनडे में भारत के लिए उपलब्‍ध रहेंगे, मगर उनके वनडे करियर को लेकर भी अटकलें लगाई जाने लगी हैं. ऐसे में बीते कुछ दिनों से वनडे कप्‍तान के उम्‍मीदवार के रूप में कई नाम सामने आए, जिसमें सबसे ऊपर श्रेयस अय्यर हैं.

केएल राहुल और मोहम्‍मद सिराज की होगी टीम में एंट्री! BCCI ने ईमेल भेजकर दिया सेलेक्‍शन का ऑर्डर

अय्यर की लीडरशिप क्‍वालिटी की चर्चा आईपीएल से ही हो रही हैं उन्‍होंने दो अलग-अलग फ्रेंचाइज के साथ लगातार दो आईपीएल फाइनल में पहुंचे. अय्यर के अनुभव, नेतृत्व क्षमता और एक्स-फैक्टर के मिश्रण ने उन्हें रोहित से कप्तानी की बागडोर संभालने के लिए अचानक से पसंदीदा बना दिया है बीते दिनों आई एक रिपोर्ट के अनुसार अय्यर भारत के अगले वनडे कप्‍तान बन सकते हैं. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने अय्यर के वनडे कप्‍तान बनने की चर्चा पर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने रोहित की जगह किसी और को चुनने के सभी दावों का खंडन किया. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार सैकिया ने कहा-

यह मेरे लिए खबर है. ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है.

38 साल के रोहित अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, क्योंकि वे टी20 और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. हालांकि उन्‍होंने वनडे क्रिकेट से अभी तक संन्यास लेने का कोई संकेत नहीं दिया है. फिर भी यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या 2027 के वनडे वर्ल्‍ड कप के समय रोहित टीम में होंगे, क्‍योंकि तब तक वह 40 साल के करीब हो जाएंगे.

विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद अय्यर भारतीय वनडे टीम का हिस्सा तो हैं, लेकिन कप्तानी की दौड़ में अभी भी सबसे आगे नहीं हैं. वही टेस्‍ट टीम की कमान संभालने के बाद शुभमन गिल को व्‍हाइट बॉल में भी कप्‍तानी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

केएल राहुल और मोहम्‍मद सिराज की होगी टीम में एंट्री! BCCI ने ईमेल भेजकर दिया सेलेक्‍शन का ऑर्डर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share