केएल राहुल और मोहम्मद सिराज एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए, मगर इसके बावजूद उनकी जल्द ही मैदान पर वापसी हो सकती है. इंग्लैंड दौरे के बाद से मैदान से दूर चले राहुल और सिराज को टीम में चुनने के लिए बीसीसीआई ने ईमेल भेजकर ऑर्डर दिया है. बीसीसीआई ने ऐसा ऑर्डर साउथ जोन समेत सभी स्टेट एसोसिएशन को दिया है. दरअसल साउथ जोन ने केएल राहुल और मोहम्मद सिराज जैसे टॉप खिलाड़ियों दलीप ट्रॉफी टीम के लिए चयन नहीं किया, जिससे नाराज बीसीसीआई ने सभी स्टेट एसोसिएशन को घरेलू सत्र के पहले टूर्नामेंट के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट प्लेयर्स को सेलेक्ट करने के लिए लेटर लिखा है.
बीसीसीआई के जनरल मैनेजर (क्रिकेट संचालन) एबे कुरुविला ने अपने-अपने जोन के लिए दलीप ट्रॉफी टीमों का चयन करने वाली स्टेट एसोसिएशन को याद दिलाया कि इस अहम घरेलू टूर्नामेंट को अपेक्षित सम्मान दिया जाना चाहिए. कुरुविला ने ईमेल में लिखा-
अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने और टूर्नामेंट की अच्छी क्वालिटी को सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी है कि वर्तमान में उपलब्ध सभी भारतीय खिलाड़ियों का चयन उनकी संबंधित जोनल टीमों के लिए किया जाए. क्षेत्रीय संयोजकों से अनुरोध है कि वे यह सुनिश्चित करें कि दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए उपलब्ध सभी भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया जाए.
स्क्वॉड चुनने वाली सबसे पहली टीम
पिछले साल बीसीसीआई ने यह नियम बनाया था कि जो भी भारतीय खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. साउथ जोन ने 27 जुलाई को दलीप ट्रॉफी के लिए अपना स्क्वॉड चुना था और वह स्क्वॉड चुनने वाली पहली टीम थी. उन्होंने तिलक वर्मा को कप्तान नियुक्त किया था. उस समय बीसीसीआई ने कोई आदेश जारी नहीं किया था. हालांकि कुरुविला के ईमेल के बाद साउथ जोन अपने स्क्वॉड में बदलाव करेगा या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है.