भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट नवंबर में दिल्ली में रखने पर उठे सवाल तो BCCI ने किया बचाव, कहा- हर साल प्रदूषण नहीं होता

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2 अप्रैल को टीम इंडिया के घरेलू मैचों का शेड्यूल जारी किया था. इसके तहत साउथ अफ्रीका के साथ दो टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में रखा है.

Profile

SportsTak

Indian cricket team during practice session in Dubai

Indian cricket team during practice session in Dubai

Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 से 18 नवंबर के बीच दिल्ली में टेस्ट होना है.

नवंबर के महीने में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो जाती है.

दिसंबर 2017 में दिल्ली टेस्ट के दौरान श्रीलंका के खिलाफ मास्क पहनकर खेलने उतरे थे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2 अप्रैल को टीम इंडिया के घरेलू मैचों का शेड्यूल जारी किया था. इसके तहत साउथ अफ्रीका के साथ दो टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में रखा है. यह मैच 14 से 18 नवंबर के बीच खेला जाना है. दिल्ली नवंबर के महीने में प्रदूषण से जूझती है. इस दौरान हवा की गुणवत्ता काफी खराब होती है और बाहरी गतिविधियों पर रोक लगानी पड़ती है. ऐसे में भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट को नवंबर पर रखने पर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने इस कदम का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण हर साल नहीं होता है. 

सैकिया ने दी इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, हमने सभी फैक्टर्स पर विचार किया और सबसे बात करने के बाद रोटेशन पॉलिसी के तहत फैसला किया. प्रदूषण हर साल नहीं होता है. वहीं दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अशोक शर्मा ने टेस्ट को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे जिससे खिलाड़ियों को खेल में कोई दिक्कत न हो. 

नवंबर 2024 में बुरा था दिल्ली की हवा का हाल

 

एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को 300 पॉइंट से ऊपर होने को बहुत खराब माना जाता है. अगर यह 400 से ऊपर होता है तो खतरनाक कैटेगरी में आता है. 18 नवंबर 2024 को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 था. वहीं स्विट्जरलैंड की एयर क्वालिटी मापने वाली कंपनी IQAir ने उस दिन दिल्ली की एक्यूआई 1600 बताई थी. ऐसे हालात में बहुत सारी बंदिशें लग जाती हैं. स्कूल को बंद किया जाता है और लोगों से इमरजेंसी में ही बाहर निकलने को कहा जाता है.

नवंबर में कब-कब दिल्ली में हुए मुकाबले

 

नवंबर 2016 में खराब एयर क्वालिटी के चलते रणजी ट्रॉफी के दो मैच रद्द किए गए थे. खिलाड़ियों ने सिरदर्द और आंखें जलने की शिकायत की थी. दिसंबर 2017 में इसी तरह के माहौल में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट खेला गया था. तब श्रीलंकाई खिलाड़ी मास्क लगाकर उतरे थे. नवंबर 2019 में वनडे मुकाबले के दौरान बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों ने मैदान पर उल्टी कर दी थी. 2023 वर्ल्ड कप के दौरान इसी महीने में बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच रखा गया था. तब बांग्लादेश ने खराब हवा के चलते ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया था.

भारत अक्टूबर-दिसंबर में खेलेगा घरेलू सीरीज

 

भारतीय टीम को साल 2025 में घरेलू सीरीज के दौरा वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका से टेस्ट खेलना है. अक्टूबर से घरेलू सीरीज खेली जाएंगी और पहले वेस्ट इंडीज के साथ दो टेस्ट होंगे. इसके तहत पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद में होगा. कोलकाता में दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर के दौरान होगा. इसके बाद नवंबर में साउथ अफ्रीकी टीम टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत आएगी.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share