भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया की साल 2025 के घरेलू सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम इस साल घर पर दो सीरीज खेलेगी जिसमें उसका सामना वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका से होगा. भारत की यह दोनों सीरीज अक्टूबर से दिसंबर के बीच खेली जाएगी जिसमें कुल 12 मैच होने हैं जो टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने बताया कि टीम इंडिया सबसे पहले अक्टूबर में वेस्ट इंडीज से दो टेस्ट खेलेगी. इसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ नवंबर-दिसंबर में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच होंगे.
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे-टी20 सीरीज कब और कहां होगी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज में तीन मुकाबले होंगे. यह सीरीज 30 नवंबर को रांची से शुरू होगी. फिर 3 दिसंबर को दूसरा वनडे रायपुर और तीसरा वनडे 6 दिसंबर को वाइजैग में खेला जाएगा. पांच मैच की भारत-साउथ अफ्रीका की टी20 सीरीज 9 दिसंबर को कटक से शुरू होगी. फिर दूसरा टी20 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़, तीसरा टी20 14 दिसंबर को धर्मशाला, चौथा टी20 17 दिसंबर को लखनऊ और 19 दिसंबर को पांचवां व आखिरी टी20 अहमदाबाद में खेला जाएगा.
टीम इंडिया को करना है इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का दौरा
भारतीय टीम को इस साल घरेलू सीरीज से पहले इंग्लैंड का दौरा करना है जो जून में शुरू होगा और अगस्त तक चलेगा. इस दौरे पर पांच टेस्ट खेले जाएंगे. फिर एशिया कप में हिस्सा लेना है. समझा जाता है कि यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. भारत इस बार एशिया कप का मेजबान है लेकिन टूर्नामेंट यूएई में खेला जा सकता है. अक्टूबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है. वहां पर तीन वनडे और पांच टी20 खेलने हैं. यह दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेगा.
ये भी पढ़ें