बड़ी खबर: टीम इंडिया के घरेलू मैचों के शेड्यूल की घोषणा, इन दो महीनों में खेले जाएंगे 12 मैच, जानिए किन टीमों से होगी टक्क

बड़ी खबर: टीम इंडिया के घरेलू मैचों के शेड्यूल की घोषणा, इन दो महीनों में खेले जाएंगे 12 मैच, जानिए किन टीमों से होगी टक्क
Gavaskar feels that there are still a few flaws with the Indian team (Courtesy: Getty)

Story Highlights:

भारत की यह दोनों सीरीज अक्टूबर से दिसंबर के बीच खेली जाएगी.

भारत को अक्टूबर में वेस्ट इंडीज के सामने घर पर दो टेस्ट खेलने हैं.

साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 खेलेगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया की साल 2025 के घरेलू सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम इस साल घर पर दो सीरीज खेलेगी जिसमें उसका सामना वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका से होगा. भारत की यह दोनों सीरीज अक्टूबर से दिसंबर के बीच खेली जाएगी जिसमें कुल 12 मैच होने हैं जो टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने बताया कि टीम इंडिया सबसे पहले अक्टूबर में वेस्ट इंडीज से दो टेस्ट खेलेगी. इसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ नवंबर-दिसंबर में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच होंगे.