भारत की चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्‍ड कप समेत कई ऐतिहासिक जीत का हिस्‍सा रहे सदस्‍य से BCCI ने तोड़ा नाता, 9 साल का सफर भी हुआ खत्‍म

भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्‍टाफ का अहम रहे राजीव कुमार ने इंस्‍टाग्राम पर इमोशनल पोस्‍ट शेयर करके टीम से अलग होने की पुष्टि की.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

राजीव कुमार (आगे दाएं से पहले)

Story Highlights:

भारतीय क्रिकेट टीम के मसाजर राजीव कुमार से बीसीसीआई अलग हो गया है.

वह 2016 से 2025 तक टीम इंडिया के साथ रहे.

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025, टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 समेत कई ऐतिहासिक जीत का हिस्‍सा रहे सदस्‍य से बीसीसीआई अलग हो गया है. बोर्ड ने लंबे समय से टीम के मसाजर रहे राजीव कुमार से नाता तोड़ दिया है. इसी के साथ नेशनल टीम के साथ राजीव का लगभग एक दशक पुराना सफर भी खत्म हो गया है. भारतीय ड्रेसिंग रूम में एक जाना-पहचाना चेहरा रहे राजीव ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल मैसेज के साथ अपने इस्तीफे की पुष्टि की. उन्‍होंने लिखा-

एक दशक (2016-2025) तक भारतीय क्रिकेट टीम की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात रही है. इस अवसर के लिए भगवान आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं सचमुच आभारी हूं और इसके लिए उत्सुक हूं.

 

खिलाड़ियों और फैंस के लिए राजीव सपोर्ट स्टाफ से कहीं बढ़कर थे. दिन का खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ी अक्सर सबसे पहले उन्हीं के पास जाते थे और मांसपेशियों को आराम देने और उन्हें जल्दी ठीक होने में मदद करने के लिए कोशिश करते थे. उनकी जिम्मेदारियां सिर्फ मसाज थेरेपी तक ही सीमित नहीं थीं, बल्कि वे हर खिलाड़ी की जरूरत के हिसाब से एनर्जी ड्रिंक, प्रोटीन शेक और हाइड्रेशन मिक्स भी तैयार करते थे. मैदान पर उनकी मौजूदगी भी उतनी ही अहम थी, क्योंकि वे यह सुनिश्चित करते थ कि खिलाड़ी तरोताजा रहें और ओवर रेट नियंत्रण में रहे.

हर्षित राणा ने एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह के साथ खेलने पर क्या कहा

तेज गेंदबाजों के साथ खास तालमेल

राजीव का तेज गेंदबाज़ों के साथ तालमेल खास तौर पर मजबूत था, क्योंकि उनके शारीरिक रूप से काफ़ी चुनौतीपूर्ण स्पैल होते थे. उनका भारतीय क्रिकेट टीम में योगदान कितना अहम रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि युजवेंद्र चहल ने एक बार उन्‍हें और अन्य स्‍टाफ को गुमनाम हीरो कहा था, जिन्होंने क्रिकेटरों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद की.

राजीव का जाना भारतीय टीम के सपोर्ट सिस्टम में बड़ा फेरबदल के बीच हुआ है, जिसमें अभिषेक नायर, अरुण कनाडे और सोहम देसाई भी शामिल हैं. जबकि फील्डिंग कोच टी दिलीप कुछ समय के लिए पद से हट गए थे, लेकिन बाद में उन्हें फिर से नियुक्त किया गया.

हनुमा विहारी फिर से टीम बदलने को तैयार, इस राज्य में बनेंगे कप्तान!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share