BCCI ने परिवारों की पाबंदी पर विराट कोहली की आलोचना पर तोड़ी चुप्पी, सेक्रेटरी बोले- लोग कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन...

सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने खुलकर आलोचना की. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक इवेंट में साफ किया था कि परिवार के साथ रहने से खिलाड़ियों को मदद मिलती है.

Profile

SportsTak

टीम इंडिया की जीत के एक दिन बाद भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ये वीडियो

टीम इंडिया की जीत के एक दिन बाद भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ये वीडियो

Highlights:

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार के बाद विदेशी दौरों पर परिवारों को साथ ले जाने पर पाबंदी लगाई थी.

BCCI सेक्रेटरी ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ परिवार के जाने की पॉलिसी दशकों से लागू थी.

नई पॉलिसी के तहत 45 दिन तक के दौरे पर परिवार के लोग केवल दो सप्ताह के लिए ही साथ रह सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार के बाद विदेशी दौरों पर परिवारों को साथ ले जाने पर पाबंदी लगाई थी. इसके बाद इस फैसले पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं. इनमें सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने खुलकर आलोचना की. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक इवेंट में साफ किया था कि परिवार के साथ रहने से खिलाड़ियों को मदद मिलती है. इसके बाद बीसीसीआई ने संकेत दिए कि वह नियम में छूट दे सकता है. स्पोर्ट्स तक ने 18 मार्च को यह रिपोर्ट दी थी. अब बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कोहली के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई लोकतांत्रिक सेटअप है जहां लोग अपने विचार रख सकते हैं. लेकिन बोर्ड ने जो नियम लागू किए वह सभी के लिए हैं. 

सैकिया ने क्रिकबज़ से बात करते हुए कहा, 'बीसीसीआई मानती है कि कुछ नाराजगी या अलग तरह के मत है. एक लोकतांत्रिक सेटअप में लोग अपने विचार रख सकते हैं. पॉलिसी सभी पर लागू हुई है जिसमें टीम के खिलाड़ी, कोच, मैनेजर, सपोर्ट स्टाफ और बाकी सब शामिल है. यह पॉलिसी सभी की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लागू की गई थी.'

सैकिया ने आगे कहा

यह पॉलिसी तुरत-फुरत में नहीं बनी है. दशकों से यह लागू थी. हमारे प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी जब खेला करते थे तब भी यह थी. नई पॉलिसी पुरानी वाली का संशोधन है जिसमें खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन में मौजूद रहने, मैच शेड्यूल, दौरे, लगेज और बाकी चीजों को जोड़ा गया है. यह सब टीम की एकजुटता के मद्देनजर किया गया है.

खिलाड़ियों के परिवार पर क्या है बीसीसीआई की नई पॉलिसी

 

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद 10 पॉइंट की पॉलिसी लागू की थी. इसमें विदेशी दौरों पर परिवार के सदस्यो के साथ रहने की अवधि को घटाना शामिल था. नई पॉलिसी के तहत 45 दिन तक के दौरे पर परिवार के लोग केवल दो सप्ताह के लिए ही साथ रह सकते हैं. हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान यह पॉलिसी लागू हुई थी. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के परिवार दुबई में थे लेकिन वे टीम होटल से अलग रहे और उनका खर्चा भी बोर्ड ने नहीं उठाया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share