इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिस पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है. इस बीच भारतीय क्रिकेट की दुनिया से बुरी खबर आई है. बंगाल के उभरते क्रिकेटर प्रियजीत घोष की जिम में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. प्रियजीत के निधन से हर कोई सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि क्रिकेटर प्रियजीत घोष जिम में वर्कआउट कर रहे थे. इसी दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: क्या है ओवल टेस्ट में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड, कितने रन बनाने पर जीतेगी टीम इंडिया!
जानकारी के अनुसार प्रियजीत घोष पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर के रहने वाले थे. वह 22 साल के थे. बंगाल की रणजी टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे घोष भारत के लिए खेलना चाहते थे.
संभालकर रखा मेडल
प्रियजीत घोष के करियर की बात करें तो 2018-19 में इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में उनके बल्ले ने कोहराम मचाया था. वह उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने अपनी क्रिकेट सफर की शुरुआत जिला स्तर से की थी. वो टूर्नामेंट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने आयोजित किया था. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें सीएबी ने सम्मानित भी किया था. इस सम्मान में उन्हें जो मेडल मिला था, वह आज भी उनके कमरे में संजोकर रखा हुआ है.
प्रियजीत बोलपुर के मिशन कंपाउंड एरिया में मौजूद एक जिम में गए थे. विराट कोहली की तरफ फिटनेस बनाने की चाह रखने वाल घोष जिम में जमकर पसीना बहा रहे थे. इसी दौरान उनके सीने में अचानक तेज दर्द उठा. जिस वजह से उनकी हालत काफी खराब हो गई है. दिल का दौरा पड़ने पर उस समय वहां पर मौजूद लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए, मगर तब तक काफी देर हो गई थी. एक उभरता क्रिकेट दुनिया को छोड़ चुका था. इतनी कम उम्र में प्रियजीत घोष के दुनिया छोड़ने पर हर कोई काफी दुखी है.
IND vs ENG: शुभमन गिल ने बनाया रनों का पहाड़ फिर भी नहीं तोड़ पाए गावस्कर-ब्रेडमैन का रिकॉर्ड, इंग्लैंड के इन दिग्गजों को पछाड़ने में रहे कामयाब
ADVERTISEMENT