क्रिकेट में अब एक नया नियम शामिल होने जा रहा है. इसके तहत प्लेइंग इलेवन में सिर्फ बल्लेबाजी और फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताना होगा. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में अगले सीजन से यह नियम लागू किया जाना है. इसके तहत जिस खिलाड़ी को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर बताया जाएगा वह सिर्फ बैटिंग की करेगा. उसे फील्डिंग नहीं करनी होगी. यह काम वह करेगा जिसका नाम स्पेशलिस्ट फील्डर के तौर पर दर्ज होगा.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया में तिलक और सुंदर की जगह आए ये दो धुरंधर, एक की 2 साल बाद हुई वापसी
क्रिकेट में यह नियम बेसबॉल से अपनाया जा रहा है. पिछले कुछ साल से बीबीएल में इस नियम को अपनाने पर विचार किया जा रहा था. जिन खिलाड़ियों को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज या फील्डर के रूप में दर्ज किया जाएगा वे बॉलिंग नहीं कर पाएंगे. हालांकि फील्डर कीपिंग कर सकता है. अगर कोई टीम स्पेशलिस्ट बल्लेबाज नहीं चुनती है तो वह सामान्य प्लेइंग इलेवन चुन सकती है.
उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए लंबे समय तक खेलना होगा आसान
इस नियम के आने से तूफानी बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों के लिए करियर लंबा करना आसान हो जाएगा. साथ ही उम्रदराज बल्लेबाजों के लिए लंबे समय तक खेलना आसान हो जाएगा. उदाहरण के लिए ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और क्रिस लिन जैसे खिलाड़ी आगे भी खेलना जारी रख सकते हैं. हेड ने चोटों से बचने के लिए इस सीजन बीबीएल नहीं खेलने का फैसला किया.
रिकी पोंटिंग ने नए नियम को सराहा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने नए नियम का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि इससे युवा खिलाड़ियों को मैदान में उतारकर उन्हें तैयार करना आसान होगा. साथ ही बड़े खिलाड़ी बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं. उन्होंने चैनल सेवन पर कहा, कुछ खिलाड़ी करियर की उस स्टेज पर हैं जहां उन्हें लगता है कि वे मैदान पर असर नहीं डाल सकते. उन्हें चोटिल होने का डर भी रहता है. ऐसे में उन बड़े खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट से बाहर रहना अच्छा नहीं होगा. हम सब चाहते हैं कि बड़े खिलाड़ी खेलें. इस नियम से उन्हें रखने और खिलाने में मदद मिलेगी.
बाबर की BBL में तौहीन, स्मिथ ने सिंगल से किया मना, पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ गुस्सा
ADVERTISEMENT










