भारतीय क्रिकेट टीम में तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इन दोनों की जगह श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को चुना गया है. सुंदर पसलियों में चोट की वजह से सीरीज से बाहर हुए हैं तो तिलक को सर्जरी के चलते पहले तीन मैचों से बाहर रहना होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 21 जनवरी से खेली जाएगी.
अय्यर दिसंबर 2023 के बाद पहली बार भारत के लिए टी20 मैच खेलते नज़र आएंगे. वे इसके बाद से सबसे छोटे फॉर्मेट की टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उन्होंने अभी तक भारत के लिए 51 मैच खेले हैं और 30.66 की औसत व 136.12 की स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए. आठ अर्धशतक उनके बल्ले से आए और नाबाद 74 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. उन्होंने 2017 में इस फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया था.
श्रेयस को मिला आईपीएल में धमाल का इनाम
2023 के बाद चोट और दूसरे कारणों की वजह से अय्यर को भारत की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया. हालांकि 2024 और 2025 के आईपीएल में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया. 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए 15 मैच में 146 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए. उनके नेतृत्व में टीम ने खिताब जीता. फिर 2025 में पंजाब किंग्स की कमान संभाली और 175 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन T20I), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रित बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई.
आयुष म्हात्रे का यह कैसा खेल! सीनियर क्रिकेट में हिट, अंडर 19 मैचों में रहे पिट

