पाकिस्तान को क्रिकेट वेस्ट इंडीज से जोर का झटका, ODI सीरीज रद्द करने की ठुकराई मांग, कहा- आना या ना आना...

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाह रहा था कि क्रिकेट वेस्ट इंडीज तीन वनडे की सीरीज को या तो टाल दे या फिर उसकी जगह पर टी20 के ज्यादा मुकाबले रख दे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Khushdil Shah and Salman Agha

Pakistan's Khushdil Shah (R) and Salman Agha react during the first T20I against New Zealand at Hagley Oval in Christchurch on March 16, 2025.

Story Highlights:

वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान के बीच में तीन वनडे और इतने ही टी20 की सीरीज है.

वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान के बीच सीरीज अगस्त में होनी है.

वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान को झटका देते हुए वनडे सीरीज को रद्द करने से साफ मना कर दिया. उसका कहना है कि जो पहले से तय कार्यक्रम था उसी के हिसाब से सीरीज होगी. अब खेलने या नहीं खेलने का फैसला पाकिस्तान को करना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्ट इंडीज को यह प्रस्ताव दिया था कि वह वनडे सीरीज का शेड्यूल बदले या फिर उसकी जगह टी20 मुकाबले खेले. इसी पर विंडीज बोर्ड की तरफ से प्रतिक्रिया आई. पाकिस्तानी पुरुष टीम को अगस्त में वेस्ट इंडीज दौरे पर जाना है. इसके तहत तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाने हैं. टी20 सीरीज 1 से 4 अगस्त के बीच खेली जाएगी. 8 अगस्त से 12 अगस्त तक वनडे रखे गए हैं.

IND vs ENG: टीम इंडिया चौथे टेस्ट में इस खिलाड़ी को दे सकती है खेलने का मौका, ऋषभ पंत की चोट के चलते खुलेंगे दरवाजे!

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पीसीबी सूत्र के हवाले से लिखा कि वेस्ट इंडीज बोर्ड के अधिकारियों ने पीसीबी सीईओ सुमैर अहमद से सिंगापुर में आईसीसी मीटिंग से इतर बात की. इसमें कहा कि वे वनडे सीरीज को टी20 मुकाबलों से रिप्लेस नहीं करेंगे. सूत्र ने कहा, वेस्ट इंडीज बोर्ड के अधिकारियों ने पीसीबी को साफ कहा कि सीरीज के फॉर्मेट या कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. अब पीसीबी को देखना है कि वे आन चाहते हैं या नहीं. वेस्ट इंडीज बोर्ड के अधिकारी अपनी बात अडिग हैं. उन्होंने फ्लोरिडा में टी20 सीरीज और ट्रिनिडाड में वनडे सीरीज के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी. 

पाकिस्तान चाहता था 5 से 6 टी20 की सीरीज

 

पाकिस्तान बोर्ड चाहता है कि वेस्ट इंडीज तीन वनडे की सीरीज को हटा दे. इसकी जगह टी20 सीरीज में पांच या छह मुकाबले खेल लिए जाए. अब फैसला पाकिस्तान को करना है. उन्होंने अभी तक वेस्ट इंडीज दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है.

वेस्ट इंडीज अभी ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेल रहा है. वहीं पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश के दौरे पर है और वहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पाकिस्तानी बोर्ड अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के चलते अधिक से अधिक टी2 मुकाबले खेलना चाहता है. इसी वजह से वह वेस्ट इंडीज में ज्यादा टी20 चाह रहा था.

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच शमी की वापसी पर बड़ी अपडेट, जानिये किस टीम में मिली जगह ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share