Exclusive: महिला क्रिकेट में बड़ा बदलाव, खिलाड़ियों की सैलरी हुई डबल, अब एक मैच के लिए मिलेंगे इतने रुपये

भारतीय महिला क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ गई है. पहले जहां डोमेस्टिक में प्लेइंग 11 में शामिल होने वाली खिलाड़ियों को हर दिन के लिए 20 हजार रुपये मिलते थे. वहीं अब ये रकम 50 हजार हो चुकी है. रिजर्व और टी20 रकम को भी बढ़ा दिया गया है.

Profile

Nitin Srivastava

अपडेट:

SportsTak Hindi

वनडे वर्ल्ड कप जीत के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया (photo: getty)

Story Highlights:

महिला क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है

महिला क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ गई है

भारत में महिला घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है. महिला क्रिकेटरों की मैच फीस बढ़ाने का प्रस्ताव एपेक्स काउंसिल के सामने रखा गया. इस प्रस्ताव में मौजूदा सैलरी स्ट्रक्चर की बात की गई है, खिलाड़ियों की आर्थिक दिक्कतों का भी जिक्र किया गया. इसके अलावा सीनियर व जूनियर खिलाड़ियों की कमाई को बढ़ाने के लिए दो अलग अलग ऑप्शन रखे गए थे. जिसमें अंत में ऑप्शन 1 को चुना गया. इस ऑप्शन के तहत अब खिलाड़ियों की सैलरी में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. पहले जहां महिला क्रिकेटरों को रोज 20 हजार मिलते थे. वहीं अब ये रकम 50 हजार हो गई है.

साउथ अफ्रीका जाएंगे इस IPL टीम के गेंदबाज, फ्रेंचाइज ने BCCI से ली परमिशन

महिला क्रिकेटरों को अभी कितने रुपये मिलते हैं

फिलहाल घरेलू टूर्नामेंट में महिला क्रिकेटरों को कम मैच फीस मिलती है. सीनियर महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन की खिलाड़ी को रोज 20,000 रुपये और रिजर्व को 10,000 रुपये मिलते हैं. जूनियर खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में 10,000 और रिजर्व को 5,000 रुपये रोज. सभी टी20 टूर्नामेंट में ये रकम आधी हो जाती है. नतीजा ये कि अगर टीम सिर्फ लीग स्टेज तक खेलती है, तो एक सीनियर महिला क्रिकेटर पूरे सीजन में औसतन करीब 2 लाख रुपये ही कमा पाती है.

अब मिलेंगे इतने रुपये

बता दें कि, अब सीनियर महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन को रोज 50,000 रुपये और रिजर्व को 25,000 रुपये मिलेंगे. वहीं टी20 मैचों में रकम 25,000 और 12,500 रुपये हो गई है. इसके अलावा जूनियर टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन को 25,000 और रिजर्व को 12,500 रुपये रोज मिलेंगे. टी20 में ये रकम आधी है, यानी प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ी को 12,500 और रिजर्व 6,250 रुपये मिलेंगे. 

आर्थिक सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम

बता दें कि मीटिंग में प्रस्ताव पास होने के बाद अब घरेलू महिला क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है. बता दें कि, सीनियर महिला क्रिकेटरों की मैच फीस 50,000 रुपये रोज होने से अब ये करीब तीन गुना ज्यादा हो चुकी है. इस बदलाव से घरेलू क्रिकेट पूरी तरह बदल चुका है.

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान बनने वाली हैं जेमिमा रोड्रिग्स, मालिक ने दिए संकेत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share