बड़ा खुलासा: विराट कोहली को कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे सौरव गांगुली, इस शख्‍स के कहने पर रुक गए

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट के हालिया घटनाक्रम में पूर्व कप्‍तान विराट कोहली और मौजूदा बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली के रिश्‍ते उतने सहज नहीं रहे हैं जितने कि नजर आते हैं. इसकी वजह साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले हुई विराट कोहली की प्रेस काफ्रेंस है. इसमें विराट ने सीधे तौर पर बीसीसीआई अध्‍यक्ष गांगंली को निशाने पर लिया था. हालांकि इसी कड़ी में एक बड़ा खुलासा हुआ है कि इस सनसनीखेज प्रेस कांफ्रेंस के बाद गांगुली ने विराट कोहली को कारण बताओ नोटिस भेजने का मन बना लिया था. लेकिन बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने उन्‍हें ऐसा न करने के लिए राजी कर लिया.

 

विराट के बयान से खफा हो गए थे गांगुली

दरअसल, विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप से ठीक पहले ये ऐलान कर दिया था कि इस प्रारूप में बतौर कप्‍तान ये उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा और इसके बाद वो भारतीय टीम के टी20 कप्‍तान नहीं रहेंगे. इसके बाद सौरव गांगुली का बयान काफी सुर्खियों में रहा था जिसमें उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने व्‍यक्गित रूप से विराट से टी20 कप्‍तानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया था लेकिन वो नहीं माने. गांगुली के इसी बयान को खारिज करते हुए विराट कोहली ने प्रेस काफ्रेंस में कहा कि उनसे किसी ने भी टी20 कप्‍तानी न छोड़ने की बात नहीं की.

 

प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद उठाना चाहते थे कदम 
अब ताजा खुलासे में यही बात सामने आई है कि विराट कोहली के इसी बयान से बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली काफी खफा हो गए थे और प्रेस कांफ्रेंस के ठीक बाद उन्‍होंने मन बना लिया था कि वो विराट को कारण बताओ नोटिस भेजकर इस बात का जवाब मांगेंगे कि उन्‍होंने प्रेस काफ्रेंस में ऐसा क्‍यों कहा. हालांकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस मामले दखल देते हुए गांगुली को ऐसा न करने के लिए राजी कर लिया. ऐसा इसलिए क्‍योंकि तब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने वाली थी और इससे टीम पर नकारात्‍मक असर पड़ने की आशंका थी. अगर ऐसा होता तो इस अहम दौरे पर भारतीय क्रिकेटरों का फोकस नहीं रहता. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share