रवींद्र-मिचेल का जलवा, टिक्नर की 'ताकत' के साथ न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से इंग्लैंड को धोया, सीरीज पर किया कब्जा

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हरा दिया. टिक्नर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इस तरह न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते ब्लेयर टिक्नर

Story Highlights:

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया

न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की

इंग्लैंड की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ा गई. दूसरे वनडे में टीम सिर्फ 175 रन पर ढेर हो गई. इसका नतीजा ये रहा कि, न्यूजीलैंड ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया. अब सीरीज में कीवी टीम 2-0 से आगे है. तीसरा मैच शनिवार को होगा. न्यूजीलैंड की ओर से जीत के हीरो मिचेल और रचिन रहे.

सूर्यकुमार यादव का ऑस्ट्रेलिया में धमाल, रोहित शर्मा के बड़े क्लब में बनाई जगह

जोफ्रा आर्चर की धमाकेदार वापसी

इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर थी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी. उन्होंने 10 ओवर में 3 विकेट लिए और सिर्फ 23 रन दिए. उनकी गेंदें 141 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही थीं. ऐसे में आर्चर ने पहली ही गेंद पर विल यंग को आउट कर दिया. हार के बाद कप्तान हैरी ब्रूक ने कहा, "आर्चर कमाल का गेंदबाज है. 90-95 मील प्रति घंटे की रफ्तार और दोनों तरफ स्विंग. हमें उसकी सख्त जरूरत थी."

न्यूजीलैंड का आसान पीछा

न्यूजीलैंड ने 33.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. डेरिल मिचेल ने नाबाद 56 और रचिन रविंद्र ने 54 रन बनाए. मिचेल सैंटनर 34 रन पर नाबाद रहे. पहले मैच में भी मिचेल ने नाबाद 78 रन बनाकर जीत दिलाई थी.

इंग्लैंड की बल्लेबाजी फिर फ्लॉप

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इंग्लैंड 36 ओवर में 175 रन पर सिमट गई.  इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि बेन डकेट 1 रन, जेमी स्मिथ 13 रन पर चलते बने. रूट से टीम को उम्मीद थी लेकिन वो भी फ्लॉप रहे. रूट 35 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि कप्तान हैरी ब्रूक के 34 रन और जैमी ओवरटन के 42 रन की बदौलत इंग्लैंड ने की टीम 175 रन तक पहुंची. 

कीवी गेंदबाजों का दबदबा

ब्लेयर टिक्नर ने 4 विकेट लिए. यह उनका 2023 के बाद पहला वनडे था. जैकब डफी, जाक फाउल्क्स और नाथन स्मिथ ने भी विकेट चटकाए. हार के बाद ब्रूक ने कहा कि, "हैरान करने वाली हार है. लेकिन शनिवार को हम जोरदार वापसी करेंगे. कम से कम एक मैच तो जीतना है."

न्यूजीलैंड अब सीरीज जीत की दहलीज पर है. वहीं इंग्लैंड को सम्मान बचाने के लिए आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share