मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट ने उन्हें क्रिकेट के मैदान से दूर कर दिया. हालांकि उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से टीम में वापसी की उम्मीद की जा रही थी, मगर वो मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाए थे. अब उनके टारगेट पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करने पर है. वो टीम में वापसी करने के लिए दिन रात मेहनत भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब उन्हें दर्द नहीं हो रहा. हालांकि उनकी फिटनेस पर अभी भी संशय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे ब्रेट ली का कहना है कि अगर मोहम्मद शमी चयन के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो 22 साल के बॉलिंग सेंसेशन मयंक यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना चाहिए. ब्रेट ली को ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर भारतीय तेज गेंदबाज से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा-
मैं आपको बता सकता हूं कि बल्लेबाजों को 135-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंदों का सामना करने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन जब आप 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं तो कोई इसका सामना नहीं करना चाहता.
उन्होंने आगे कहा-
वो एक पूर्ण पैकेज की तरह नजर आते हैं. अगर मोहम्मद शमी फिट नहीं होते तो उसे कम से कम टीम में जगह तो मिलनी ही चाहिए. मुझे लगता है कि वो ऑस्ट्रेलिया के विकेटों पर काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा. मेरे लिए सबसे अच्छी बात ये है कि मुझे आईपीएल में काम करने और कई अच्छे युवा भारतीय क्रिकेटरों को देखने का मौका मिला. हाल ही में अपना पहला आईपीएल मैच खेलते हुए मयंक यादव ने 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की.
उन्होंने कहा-
दुर्भाग्य से उनकी फ्रेंचाइज ने उन्हें वापसी कराने में जल्दबाजी की और उसे फिर चोट लग गई.
ब्रेट ली ने स्वीकार किया कि भारत के पास विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण है जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को उनके घरे में परेशान कर सकता है. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा-
अश्विन 600 विकेट लेने के करीब हैं, वो शानदार स्पिन गेंदबाजी करते हैं. वो नई गेंद से भी गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि अगर भारत को वहां जीतना है तो शमी (बशर्ते वह फिट हों) निश्चित रूप से अहम भूमिका निभा सकते हैं.
उन्होंने कहा-
हम सभी जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह कितने अच्छे हैं. वो गेंद को दोनों ओर मूव करा सकते हैं. वो शानदार रिवर्स स्विंग भी करते हैं. मोहम्मद सिराज जानते हैं कि नई गेंद का इस्तेमाल कैसे करना है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT