दलीप ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन ने बल्लेबाजों के दमदार खेल के दम पर फाइनल में जाने की तैयारी कर ली. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम ने आठ विकेट पर 556 का स्कोर बना लिया. उसने वेस्ट जोन पर 118 रन की बढ़त बना ली. सेंट्रल जोन की ओर से पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. शुभम शर्मा ने 96, उपेंद्र यादव ने 87, पाटीदार ने 77, दानिश मालेवर ने 76 और हर्ष दुबे ने 75 रन बनाए. वेस्ट जोन ने आठ बॉलर आजमाए और धर्मेंद्र सिंह जडेजा चार विकेट के साथ सबसे सफल रहे. इस टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 438 का स्कोर बनाया था.
ADVERTISEMENT
सेंट्रल जोन ने दो विकेट पर 229 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. शुभम और पाटीदार ने पारी आगे बढ़ाई और टीम को 287 तक ले गए. 84 गेंद में 14 चौकों से 77 रन की पारी खेलकर सेंट्रल जोन के कप्तान आउट हो गए. रणजी ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले यश राठोड महज रन बना सके. कुछ देर बाद शुभम शतक से चूक गए. वे यशस्वी जायसवाल के थ्रो पर रन आउट हुए. उन्होंने 241 गेंद खेली और 11 चौके लगाए.
दुबे-यादव ने दिलाई बढ़त
पांच विकेट 322 के स्कोर पर गिरने के बाद हर्ष दुबे और उपेंद्र यादव ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की. इससे सेंट्रल जोन ने पहली पारी की बढ़त ले ली. दुबे 13 चौकों से 75 रन बनाने के बाद जडेजा के चौथे शिकार बने. निचले क्रम में सारांश जैन (नाबाद 37) और दीपक चाहर ने 33 रन की पारियां खेलते हुए सेंट्रल जोन को साढ़े 500 के पार कर दिया.
वेस्ट जोन की ओर से जडेजा ने चार विकेट लिए लेकिन 101 रन खर्च किए. अरजन नागवसवाला, शम्स मुलानी और तनुष कोटियन को एक-एक विकेट मिला. कप्तान शार्दु
ADVERTISEMENT