Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पूर्व स्टार ने चुनी टीम इंडिया, पंत व बुमराह को रखा बाहर, जानिए 15 सदस्यीय टीम में किसे मिला मौका

Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान और दुबई में अगले माह होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया तो कैफ ने चुनी 15 सदस्यीय टीम.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

फोटोशूट के दौरान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा

Highlights:

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कैफ ने चुनी टीम इंडिया

Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया से बुमराह को रखा बाहर

Champions Trophy 2025 : कैफ ने ऋषभ पंत को भी नहीं दी जगह

Champions Trophy 2025, Team India Squad :  पाकिस्तान और दुबई में अगले माह होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. आईसीसी ने सभी देशों की टीम के लिए 12 जनवरी अंतिम तारीख रखी थी. लेकिन बीसीसीआई ने इसके लिए आईसीसी से रिक्वेस्ट की है कि उनको टीम का ऐलान करने के लिए थोड़े दिन का और समय चाहिए. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया चुनी, जिसमें जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को बाहर रखा. 

रोहित और गिल को मिला मौका 


मोहम्मद कैफ ने सबसे पहले तो सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को चुना. जबकि उनके साथ ओपनिंग के लिए शुभमन गिल को चुना है. जबकि यशस्वी जायसवाल का अपनी टीम से बाहर रखा है. इसके बाद नम्बर तीन पर कैफ ने विराट कोहली और नम्बर चार पर श्रेयस अय्यर को चुना है. 

ऋषभ पंत को रखा बाहर 


भारतीय टीम में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को रखा गया है. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौरपर हार्दिक पंड्या को शामिल किया गया है. हार्दिक के अलावा नितीश रेड्डी को भी जगह दी गई है. 


गेंदबाजी में किसे मिला मौका 


मोहम्मद कैफ ने स्पिन गेंदबाजी में रवीद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को रखा गया है. जबकि तेज गेंदबाजी में  मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी,अर्शदीप सिंह को रखा और अक्षर पटेल व संजू सैमसन को भी टीम में रखा है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मोहम्मद कैफ की 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Champions Trophy 2025 Team India Squad) :- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन और अक्षर पटेल.

ये भी पढ़ें:- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share