डेवाल्ड ब्रेविस को ज्यादा पैसे देने के मामले पर CSK ने दी सफाई, कहा- हमने तो इस नियम के तहत साइन किया था

चेन्नई सुपर किंग्स ने अश्विन के खुलासे के बाद आखिरकार डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर अपनी सफाई दी है. चेन्नई ने कहा कि हमने ब्रेविस को आईपीएल नियम के तहत ही साइन किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आईपीएल मैच के दौरान शॉट खेलते डेवाल्ड ब्रेविस

Story Highlights:

डेवाल्ड ब्रेविस पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी चुप्पी तोड़ी है

चेन्नई ने कहा कि उन्होंने ब्रेविस को आईपीएल नियम के तहत ही साइन किया है

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस को कैसे साइन किया था और कितने पैसे दिए थे, इसको लेकर फ्रेंचाइज ने आखिरकार सफाई दे दी है. वहीं फ्रेंचाइज ने यहां आर अश्विन के सभी दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. अश्विन ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि अफ्रीकी क्रिकेटर को चेन्नई में लाने के लिए तय कीमत से ज्यादा रकम दिया गया था. हाल ही में अश्विन ने कहा था कि वह अपनी होम फ्रेंचाइज से ट्रेड होने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा उन्होंने ब्रेविस को लेकर ये भी खुलासा किया था कि आईपीएल 2025 में उन्हें कई टीमों ने संपर्क किया था. 

'कुत्ते का मीट खाया, तभी भौंक रहा है', जब इरफान पठान ने भरी फ्लाइट में की थी शाहिद अफरीदी की बेइज्जती

अश्विन ने ब्रेविस को लेकर किया था ये खुलासा

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि, “मैं आपको ब्रेविस के बारे में बताता हूं. पिछले IPL में उनका CSK के साथ अच्छा समय रहा. कुछ टीमों ने उनसे बात की थी, लेकिन कीमत की वजह से कुछ ने उन्हें छोड़ दिया. जब उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन करना था तो उनकी बेस प्राइस पर साइनिंग होनी थी. लेकिन होता ये है कि एजेंट्स और खिलाड़ी कहते हैं, अगर आप मुझे इतने अधिक पैसे देंगे, तो मैं आऊंगा.” उन्होंने आगे बताया कि, “खिलाड़ी जानता है कि अगर अगले सीजन में उसे रिलीज किया गया तो उसे अच्छी कीमत मिलेगी. इसलिए ब्रेविस चाहते थे कि उन्हें अभी अच्छे पैसे दो, वरना अगले साल मैं और ज्यादा में जाऊंगा. CSK उन्हें पैसे देने को तैयार थी, इसलिए वह इस टीम में आए.

क्या हैं आईपीएल के नियम?

IPL नियमों के अनुसार, रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की कीमत उस खिलाड़ी से ज्यादा नहीं हो सकती, जिसकी जगह वह आ रहा है. इस मामले में ब्रेविस की कीमत 2.2 करोड़ रुपए थी, क्योंकि CSK ने ब्रेविस (जिनकी बेस प्राइस 75 लाख रुपए थी) उनको गुरजपनीत की जगह लेने के लिए चुना, जिन्हें नीलामी में शामिल किया गया था.

CSK ने गलती से इनकार किया 

चेन्नई सुपर किंग्स ने बयान में कहा, “हम स्पष्ट करते हैं कि डेवाल्ड ब्रेविस को TATA IPL 2025 में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर साइन करने का पूरा प्रोसेस IPL के नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार हुई.” पांच बार की चैंपियन CSK ने आगे कहा, “डेवाल्ड ब्रेविस को IPL खिलाड़ी नियम 2025-27 के तहत, खासकर ‘रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों’ के लिए क्लॉज 6.6 के अनुसार पूरी तरह से साइन किया गया.”

बता दें कि, IPL 2024 मेगा नीलामी में अनदेखा होने के बाद, ब्रेविस को सुपर किंग्स ने 18 अप्रैल, 2025 को उस वक्त चुना, जब सीजन आधा बीत चुका था. पहले सात मैचों में CSK ने केवल दो जीत हासिल की थीं, लेकिन ब्रेविस के आने से बाद में टीम को बैलेंस मिला. 

गौतम गंभीर- एमएस धोनी की हुई मुलाकात, रोहित शर्मा भी दिखे साथ, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share